देहरादून: शहर में कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब तस्कर महंगी शराब बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में मामले का संज्ञान लेते पटेलनगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कोविड-19 फेज दो के तहत एसएसपी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयां, मेडिकल उपकरणों की कालाबजारी रोकने और मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए निर्देश दिये थे. जिसके बाद थाना पटेल नगर पुलिस ने टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत पुलिस ने मंडी गेट से शराब तस्कर राहुल को 50 हजार कीमत की छह अंग्रेजी शराब की पेटी के साथ गिरफ्तार किया है. वहींं, ट्रांसपोर्ट नगर चौक से आरोपी अरुण नेगी, सनत और सुधीर थापा को 180 पव्वे और अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें:उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर जारी हुई SOP
वहीं, थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शराब तस्करों ने लॉकडाउन से पहले सस्ते दामों में शराब खरीद ली थी. जिसके बाद यह सभी आरोपी महंगे दामों में शराब बेच रहे है, जिससे इन आरोपियों को काफी मुनाफा हो रहा है.