देहरादून: देहरादून में जमीन की धोखाधड़ी के मामले बेहद बढ़ गए हैं. पुलिस ने भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. दून पुलिस ने जमीनों की धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों में लिप्त पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. बड़ी बात ये है कि इन आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया गया है. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
-
भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में पुलिस कप्तान #अजय_सिंह (IPS), भू-माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भूमि धोखाधडी में लिप्त #05_अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/sncRvgUtHd
">भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में पुलिस कप्तान #अजय_सिंह (IPS), भू-माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023
भूमि धोखाधडी में लिप्त #05_अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/sncRvgUtHdभू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में पुलिस कप्तान #अजय_सिंह (IPS), भू-माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023
भूमि धोखाधडी में लिप्त #05_अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/sncRvgUtHd
लैंड माफिया ताजदीन समेत 5 अरेस्ट: देहरादून SSP के आदेश पर पुलिस ने भू माफिया और अन्य अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पटेल नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. भू माफिया ताजदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. ताजदीन की गैंग के 4 बदमाश भी अरेस्ट किए गए हैं. ताजदीन और उसकी गैंग के ऊपर जमीन की धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. ताजदीन इतना शातिर अपराधी है कि उस पर पटेलनगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है. पटेल नगर पुलिस ने ताजदीन और उसकी गैंग के चार सदस्यों को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण: गैंगस्टर ताजदीन सलीम अहमद का बेटा है. ये अपराधी देहरादून जिले के मेहूंवाला माफी थाना पटेलनगर इलाके में रहता है. ताजदीन की उम्र 46 साल है. इसकी गैंग का मोहम्मद आरिफ शब्बीर का बेटा है और ये भी इसी इलाके का रहने वाला है. आरिफ की उम्र 41 साल है. ताजदीन की गैंग का जो दूसरा बदमाश गिरफ्तार हुआ है उसका नाम अब्दुल कादिर है. अब्दुल कादिर अब्दुल अजीज का बेटा है. ये भी ताजदीन के ही इलाके का निवासी है. अब्दुल कादिर की उम्र 41 साल है.
ताजदीन की गैंग का जो तीसरा बदमाश पकड़ा गया है उसका नाम आबिद है. आबिद, अब्दुल कादिर का भाई है. इसकी उम्र 40 साल है. ताजदीन की गैंग का जो चौथा अपराधी पकड़ा गया है उसका नाम मोहम्मद आदिल है. आदिल, अब्दुल वहीद का बेटा है. ये भी ताजदीन के इलाके में ही रहता है. आदिल की उम्र 43 साल है.
गैंगस्टर भू माफिया ताजदीन को पकड़ने वाली पुलिस टीम: भू माफिया ताजदीन और उसकी गैंग के चार बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में पटेल नगर पुलिस की टीम के 6 सदस्य शामिल थे. टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक संजीत कुमार कर रहे थे. संजीत कुमार आईएसबीटी चौकी के प्रभारी हैं. संजीत के साथ भू माफिया को पकड़ने के ऑपरेशन में उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार, कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश और कांस्टेबल विनोद बचकोटी शामिल थे.
देहरादून को भू माफिया का गढ़ नहीं बनने देंगे: देहरादून जिले के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वो जिले को भू माफिया का गढ़ नहीं बनने देंगे. पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा कि भू माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार और फरार भू माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Action on Land Mafia: देहरादून पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 13 भू-माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त
-
SSP देहरादून के अल्टीमेटम का दिखा असर, 24 घंटे से पहले ही #पटेलनगर_क्षेत्र_में_लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभियुक्तों के पास से घटना में लूटी गई नगदी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी की गई बरामद।#UttarakhandPolice #crime pic.twitter.com/EviuB100fB
">SSP देहरादून के अल्टीमेटम का दिखा असर, 24 घंटे से पहले ही #पटेलनगर_क्षेत्र_में_लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023
अभियुक्तों के पास से घटना में लूटी गई नगदी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी की गई बरामद।#UttarakhandPolice #crime pic.twitter.com/EviuB100fBSSP देहरादून के अल्टीमेटम का दिखा असर, 24 घंटे से पहले ही #पटेलनगर_क्षेत्र_में_लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023
अभियुक्तों के पास से घटना में लूटी गई नगदी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी की गई बरामद।#UttarakhandPolice #crime pic.twitter.com/EviuB100fB
उत्तरकाशी के शख्स को लूटने वाले गिरफ्तार: पटेल नगर पुलिस ने बकरी मंडी दिखाने के बहाने उत्तरकाशी के शख्स को लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. भगवान सिंह बकरी खरीदने देहरादून आए थे. ISBT के पास उन्हें स्कूटी सवार दो व्यक्ति मिले. दोनों ने भगवान सिंह को झांसा दिया कि उनके पास बकरियां हैं और वो उन्हें बेच देंगे.
दोनों जालसाजों के झांसे में आकर भगवान सिंह उनकी स्कूटी में बैठ गए. भगवान सिंह का आरोप है कि दोनों स्कूटी सवार उन्हें शकुंतला एन्क्लेव के अंदर एक खाली कमरे में ले गए. वहां उनके साथ मारपीट करते हुए 45 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर भाग गए. पुलिस ने भगवान सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम सतबीर उर्फ मलाई और अजहर उर्फ सोनू है. लुटेरों के तीसरे साथी अमजद उर्फ भूरा की तलाश जारी है.