ETV Bharat / state

पुलिस ने पार्षद को किया गिरफ्तार, बीजेपी नेता के बेटे पर हमला करने का आरोप - पार्षद गिरफ्तार

बीजेपी नेता के बेटे से पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट करने वाले पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पार्षद ने बीजेपी नेता के बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया था.

councillor  arrest
पार्षद गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:09 PM IST

देहरादूनः बीजेपी नेता के बेटे और पार्षद के बीच हुए मारपीट मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते रविवार को झंडा बाजार के पास पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर पुलिस ने पार्षद और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया. उधर, बीजेपी नेता के घायल बेटे का इलाज चल रहा है. अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दरअसल, बीजेपी नेता अरुण खरबंदा निवासी कांवली रोड ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्पर्श टेंट का काम करता है. कुछ दिन पहले पार्षद आयुष गुप्ता ने किसी कार्यक्रम को लेकर टेंट लगवाया था. उनके बेटे ने पार्षद से कई बार टेंट लगाने के रुपये मांगे, लेकिन पार्षद ने रुपये नहीं दिए. उसके बाद पार्षद आयुष गुप्ता ने बेटे के साथ फोन पर कहासुनी हुई.

ये भी पढ़ेंः देह व्यापार केंद्र बने शौचालय! आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष, संचालक फरार

आरोप है कि पार्षद ने स्पर्श को पैसे देने के लिए झंडा तालाब के पास बुलाया. यहां दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. ये भी आरोप है कि आयुष गुप्ता, कार्तिक भाटिया व उनके अन्य साथियों ने स्पर्श पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें स्पर्श के पेट व सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस बारे में थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि अरुण खरबंदा की तहरीर के आधार पर खुड़बुड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज को आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पुलिस ने आरोपी पार्षद आयुष गुप्ता और उसके साथी कार्तिक भाटिया को देर रात गिरफ्तार किया. झगड़े में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

देहरादूनः बीजेपी नेता के बेटे और पार्षद के बीच हुए मारपीट मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते रविवार को झंडा बाजार के पास पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर पुलिस ने पार्षद और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया. उधर, बीजेपी नेता के घायल बेटे का इलाज चल रहा है. अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दरअसल, बीजेपी नेता अरुण खरबंदा निवासी कांवली रोड ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्पर्श टेंट का काम करता है. कुछ दिन पहले पार्षद आयुष गुप्ता ने किसी कार्यक्रम को लेकर टेंट लगवाया था. उनके बेटे ने पार्षद से कई बार टेंट लगाने के रुपये मांगे, लेकिन पार्षद ने रुपये नहीं दिए. उसके बाद पार्षद आयुष गुप्ता ने बेटे के साथ फोन पर कहासुनी हुई.

ये भी पढ़ेंः देह व्यापार केंद्र बने शौचालय! आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष, संचालक फरार

आरोप है कि पार्षद ने स्पर्श को पैसे देने के लिए झंडा तालाब के पास बुलाया. यहां दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. ये भी आरोप है कि आयुष गुप्ता, कार्तिक भाटिया व उनके अन्य साथियों ने स्पर्श पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें स्पर्श के पेट व सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस बारे में थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि अरुण खरबंदा की तहरीर के आधार पर खुड़बुड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज को आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पुलिस ने आरोपी पार्षद आयुष गुप्ता और उसके साथी कार्तिक भाटिया को देर रात गिरफ्तार किया. झगड़े में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.