देहरादून: छोटी उम्र में ही छात्रों में दोपहिया वाहन चलाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है लेकिन उम्र कम होने की वजह से छात्र बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुये देहरादून पुलिस ने युवाओं के लिये 'स्टूडेंट्स ऑफ द गियर' के नाम से एक जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का मकसद ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना है.
पढ़ें- दलित युवक की मौत का मामला: पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करेंगे विधायक खजानदास
दून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने 'स्टूडेंट्स ऑफ द गियर' कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दून पुलिस उन स्टूडेंट्स को जागरुक करेगी जो 18 साल के हो गए हैं. उनको ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने के लिए जागरुक किया जाएगा.
एसएसपी ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से जो 16 से 18 साल के छात्र स्कूटी चलाते हैं, उनको भी ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने के लिए जागरुक किया जाएगा.