ETV Bharat / state

भारत-पाक T20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 3:36 PM IST

भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट हो गई है. एसएसपी ने देहरादून के चौकी और थाना प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शहर के चार थानों को एडिशनल फोर्स भी दी गई है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः दुबई में भारत-पाकिस्तान का T-20 वर्ल्ड कप मैच आज रविवार को होना है, जिसको लेकर सभी की निगाहें मैच पर टिकी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर देहरादून में मैच को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट पर रहेगी. एसएसपी देहरादून की माने तो भारत-पाकिस्तान का मैच काफी संवेदनशील रहता है. ऐसे में शहर के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

हिंदुस्तान और पाकिस्तान की ये टक्कर दुबई के मैदान में 24 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी. मैच को लेकर देहरादून पुलिस ने भी कमर कस ली है. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जिले की सभी पुलिस कर्मियों को मैच के दौरान सभी जगहों पर गश्त लगाने के लिए कहा गया है और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि देहरादून शहर के चार प्रमुख थाने पटेल नगर, रायपुर, प्रेम नगर व कोतवाली थाने को एडिशनल फोर्स दी गई है. साथ ही पीएससी की भी तैनाती की गई है.

भारत-पाक T20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट

ये भी पढ़ेंः विराट बनाम बाबर की जंग पर दुनिया की निगाहें

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच का निर्णय आने के बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर पर कई युवक हुड़दंग करते नजर आते हैं, जिस कारण कई बार स्थिति बिगड़ने की नौबत आ जाती है. हालांकि इस बार एसएसपी ने मैच शुरू होने से पहले सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित कर दिया है.

देहरादूनः दुबई में भारत-पाकिस्तान का T-20 वर्ल्ड कप मैच आज रविवार को होना है, जिसको लेकर सभी की निगाहें मैच पर टिकी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर देहरादून में मैच को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट पर रहेगी. एसएसपी देहरादून की माने तो भारत-पाकिस्तान का मैच काफी संवेदनशील रहता है. ऐसे में शहर के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

हिंदुस्तान और पाकिस्तान की ये टक्कर दुबई के मैदान में 24 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी. मैच को लेकर देहरादून पुलिस ने भी कमर कस ली है. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जिले की सभी पुलिस कर्मियों को मैच के दौरान सभी जगहों पर गश्त लगाने के लिए कहा गया है और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि देहरादून शहर के चार प्रमुख थाने पटेल नगर, रायपुर, प्रेम नगर व कोतवाली थाने को एडिशनल फोर्स दी गई है. साथ ही पीएससी की भी तैनाती की गई है.

भारत-पाक T20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट

ये भी पढ़ेंः विराट बनाम बाबर की जंग पर दुनिया की निगाहें

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच का निर्णय आने के बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर पर कई युवक हुड़दंग करते नजर आते हैं, जिस कारण कई बार स्थिति बिगड़ने की नौबत आ जाती है. हालांकि इस बार एसएसपी ने मैच शुरू होने से पहले सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित कर दिया है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.