देहरादून: राजधानी देहरादून प्रशासन ने शर्तों के साथ निरंजनपुर सब्जी मंडी को सोमवार से खोलने का फैसला किया है. मंडी समिति, उपजिलाधिकारी और एसपी सिटी के बीच हुई बैठक में मंडी को सोमवार से खोलने का निर्णय लिया गया. बता दें, निरंजनपुर मंडी में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम के निर्देश पर 14 जून तक बंद कर दिया गया था.
नियम और शर्तों के आधार पर निरंजनपुर मंडी को खुलने की अनुमति मिली है. शर्तों के अनुसार सोमवार से निरंजनपुर मंडी में सब्जियों के व्यापार का समय सुबह 4 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगा, जिसमें 75 दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी. जो की मंडी की कुल दुकानों का 20 प्रतिशत है. वहीं, फल व्यापार का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा, जिसमें 75 दुकान प्रतिदिन ही खुलेगी. यह प्रक्रिया एक हफ्ते तक नियम और शर्तों के चलेंगी.
निरंजनपुर मंडी सचिव ने बताया कि मंडी परिसर में ऐसे थोक व्यापारियों को ही व्यापार संचालन की अनुमति होगी, जिनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण की जांच करा ली गई हो और प्रमाण पत्र उपलब्ध हो. सुबह 4 बजे से 8 बजे तक की अवधि में मात्र ऐसे 50 पास धारक मिनी लोडर वाहन और 100 पास धारक वेंडरों को ही मंडी परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. साथ ही सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मात्र ऐसे 50 धारक मिनी लोडर वाहन और 100 वेंडरों को मंडी परिसर में अनुमति होगी.
पढ़ें- चेहरे कई, सवाल एक, कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव ?
बता दें, निरंजनपुर मंडी में 180 सैंपल में से 32 आढ़तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. बढ़ते मामले को देखते हुए मंडी को सीएम के निर्देश पर 4 जून को मंडी बन्द कर दी गई थी. मंडी सचिव ने जानकारी दी कि मंडी परिसर में पल्लेदारों को कोविड-19 संक्रमण जांच प्रमाण पत्र के बाद ही मंडी परिसर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. साथ ही लालपुल से आईटीआई के रास्ते तक ठेली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाएगा.