देहरादून: राजधानी को एक बार फिर पॉलीथिन फ्री बनाने के लिए देहरादून नगर निगम अभियान शुरू करने जा रहा है. कोरोना काल से पहले भी देहरादून नगर निगम ने पिछले साल पॉलीथिन फ्री दून बनाने के लिए अभियान चलाया था, जिसमें काफी सफलता भी मिली थी, लेकिन कोरोना काल में इस अभियान को बंद कर दिया गया है. जिसके एक बार फिर पॉलीथिन की ब्रिकी बढ़ गई थी. हालांकि अब एक बार फिर नगर निगम पॉलीथिन और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.
पढ़ें- जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, देहरादून के 6 चौराहे को सिग्नल फ्री करने की योजना
जानकारी के मुताबिक, फरवरी के दूसरे सप्ताह में नगर निगम देहरादून इस अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. हालांकि शासन स्तर से इसके आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं. इस अभियान के जरिए एक बार फिर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए जनता से अपील की जाएगी और उन्हें जागरूक किया जाएगा.
नगर निगम देहरादून ने स्पष्ट किया है कि जो सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इस बारे में देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि नगर निगम ने अपने स्तर पर तय किया है कि आने वाले समय धीरे-धीरे सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.