ETV Bharat / state

अच्छी पहल: DMC का 'प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ' अभियान, कोरोना के साथ कचरा भी होगा खत्म - देहरादून नगर निगम का कोरोना के खिलाफ अभियान

इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति 100 ग्राम से अधिक पॉलीथिन लाएगा उसको मास्क दिया जाएगा. कोरोना को मात देन के लिए मास्क बहुत आवश्यक है. इसलिए इस अभियान की शुरूआत की गई है.

Plastic Lao mask pao
प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ अभियान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:59 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून ने मंगलवार से एक मुहिम की शुरूआत की है, जिसको नाम दिया गया है प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ. इसमें एचडीएफसी बैंक और यूएनडीपी का भी सहयोग लिया गया है. इस अभियान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक और पॉलिथीन लाकर मास्क प्राप्त कर सकता है.

DMC का 'प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ' अभियान.

देहरादून नगर निगम का ये अभियान तीन नवंबर से लेकर आगामी 15 दिनों तक चलेगा. शहर के अलग-अलग हिस्सों जैसे गांधी पार्क, पैसिफिक मॉल, नगर निगम देहरादून परिसर समेत कई कॉलोनियों और अपार्टमेंट में कियोस्क स्थापित किए जाएंगे.

पढ़ें- रामनगर: NSUI कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, जानें वजह

देहरादून नगर निगम का मानना है कि इस मुहिम से जहां लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ शहर से प्लास्टिक और पॉलीथिन कचरा भी कम होगा, जो पर्यावरण के लिए घातक है. इसके साथ ही लोगों के अपील भी जाएगी की वे गीला और सूखा कचरे के साथ प्लास्टिक को अलग करें. ताकि शहर में बढ रहे मिश्रित कचरे के दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकें.

उप नगर आयुक्त रोहताश शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ को लेकर एक अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति 100 ग्राम से अधिक पॉलिथिन लाएगा उसको मास्क दिया जाएगा. कोरोना को मात देन के लिए मास्क बहुत आवश्यक है. इसलिए इस अभियान की शुरूआत की गई है. ताकि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया जा सकें. यह अगले 15 दिनों तक लगातार चलेगा.

बता दें कि देहरादून नगर निगम शुरू से ही लोगों को कोरोना के लड़ने के लिए जागरूक कर रहा है. कोरोना के शुरूआती चरण में नगर निगम ने मास्क वितरित करने का काम किया था, हालांकि बाद में ये मुहिम बंद कर दी गई थी. उसके बाद नगर निगम परिसर में मास्क मशीन लगाई थी, लेकिन इस मुहिम ने भी एक हफ्ते में दम तोड़ दिया था. अब मंगलवार से प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ मुहिम शुरू की गई है. ये कब तक चलेगी ये देखने वाली बात होगी.

देहरादून: नगर निगम देहरादून ने मंगलवार से एक मुहिम की शुरूआत की है, जिसको नाम दिया गया है प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ. इसमें एचडीएफसी बैंक और यूएनडीपी का भी सहयोग लिया गया है. इस अभियान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक और पॉलिथीन लाकर मास्क प्राप्त कर सकता है.

DMC का 'प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ' अभियान.

देहरादून नगर निगम का ये अभियान तीन नवंबर से लेकर आगामी 15 दिनों तक चलेगा. शहर के अलग-अलग हिस्सों जैसे गांधी पार्क, पैसिफिक मॉल, नगर निगम देहरादून परिसर समेत कई कॉलोनियों और अपार्टमेंट में कियोस्क स्थापित किए जाएंगे.

पढ़ें- रामनगर: NSUI कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, जानें वजह

देहरादून नगर निगम का मानना है कि इस मुहिम से जहां लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ शहर से प्लास्टिक और पॉलीथिन कचरा भी कम होगा, जो पर्यावरण के लिए घातक है. इसके साथ ही लोगों के अपील भी जाएगी की वे गीला और सूखा कचरे के साथ प्लास्टिक को अलग करें. ताकि शहर में बढ रहे मिश्रित कचरे के दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकें.

उप नगर आयुक्त रोहताश शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ को लेकर एक अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति 100 ग्राम से अधिक पॉलिथिन लाएगा उसको मास्क दिया जाएगा. कोरोना को मात देन के लिए मास्क बहुत आवश्यक है. इसलिए इस अभियान की शुरूआत की गई है. ताकि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया जा सकें. यह अगले 15 दिनों तक लगातार चलेगा.

बता दें कि देहरादून नगर निगम शुरू से ही लोगों को कोरोना के लड़ने के लिए जागरूक कर रहा है. कोरोना के शुरूआती चरण में नगर निगम ने मास्क वितरित करने का काम किया था, हालांकि बाद में ये मुहिम बंद कर दी गई थी. उसके बाद नगर निगम परिसर में मास्क मशीन लगाई थी, लेकिन इस मुहिम ने भी एक हफ्ते में दम तोड़ दिया था. अब मंगलवार से प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ मुहिम शुरू की गई है. ये कब तक चलेगी ये देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.