मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे 58 पर कार सवार प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जहरीला पदार्थ खाने के बाद प्रेमी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रेमिका को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है. प्रेमी युगल देहरादून के एमडीडी कॉलोनी के निवासी हैं. दोनों पिछले दो दिन से घर से लापता थे.
थाना पुलिस ने बताया कि अमरदीप जायसवाल पुत्र राकेश जयसवाल और पल्लवी पुत्री रमेश चंद्र निवासी देहरादून एमडीडी कॉलोनी ने मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे-58 पर बाईपास के पास एक एजेंसी के सामने कार में बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया. प्रेमी युगल के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई.
आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने देहरादून के रहने वाले इन प्रेमी युगल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान प्रेमी को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. उधर प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया. मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि अमरदीप की पहले भी शादी हो चुकी थी. उसकी एक पांच साल की एक बेटी है. इन दिनों अमरदीप अपने परिवार से अलग रह रहा था. अमरदीप फाइनेंसर का काम करता था. पुलिस के अनुसार अमरदीप की मां मजदूरी करके परिवार की रोजी रोटी चलाती है. अमरदीप और पल्लवी के बीच प्रेम प्रसंग अमरदीप की शादी के बाद से स्टार्ट हुआ था. पुलिस का कहना है कि पल्लवी और अमरदीप विवाह करने के लिए अपने-अपने घरों से भाग गए थे. ये दोनों पिछले दो दिन से गायब थे.
ये भी पढ़ें: ठगी और धोखाधड़ी के 2000 पेंडिंग मामले निपटाने में जुटी है उत्तराखंड पुलिस, 150 से ज्यादा हो चुके गिरफ्तार
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने बताया कि थाना नई मंडी को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे पर स्विफ्ट कार खड़ी है. कार में युवती और एक व्यक्ति अचेत पड़े हैं. पुलिस ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने पर अमरदीप को डॉक्टर ने मृत डिक्लेयर कर दिया. पल्लवी को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. एसपी ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जारी है.