ETV Bharat / state

देहरादून की छात्रा मां से मांग रही थी साइकिल, नहीं मिली तो फांसी लगा ली - साइकिल न मिलने से नाराज छात्रा ने लगाई फांसी

देहरादून में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने साइकिल न मिलने के कारण फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. घटना कृष्णा एनक्लेव की है.

girl-student-committed-suicide-by-hanging-herself-due-to-non-availability-of-a-cycle-in-dehradun
साइकिल न मिलने से नाराज छात्रा ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:01 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा एनक्लेव मयूर विहार की रहने वाली छात्रा ने साइकिल न मिलने पर अपने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या (girl student committed suicide) कर ली. छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बता दें 23 वर्षीय वंदना निवासी कृष्णा एनक्लेव मयूर विहार (Krishna Enclave Mayur Vihar) डीबीएस कॉलेज से द्वितीय साल में एमएससी की छात्रा थी. पिछले कई दिनों से वंदना अपनी मां से साइकिल की मांग कर रही थी. जिस पर उसकी मां टालमटोल कर रही थी. गुरुवार रात भी वंदना ने साइकिल लेने की जिद की तो उसकी मां ने एक बार फिर से साइकिल लेने के लिए मना कर दिया. जिससे नाराज होकर वंदना अपने कमरे में चली गई. उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया.

पढे़ं- 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

आज सुबह जब वंदना का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. जैसे ही कमरे का दरवाजा टूटा तो परिजनों ने देखा वंदना अपने कमरे के पंखे से चादर से लटकी है. आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वंदना के शव को पंखे से नीचे उतारा. जिसके बाद शव को 108 के जरिये पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा गया.

पढे़ं- आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, 15 दिनों में टीम सौंपेगी रिपोर्ट

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना के सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा एनक्लेव मयूर विहार की रहने वाली छात्रा ने साइकिल न मिलने पर अपने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या (girl student committed suicide) कर ली. छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बता दें 23 वर्षीय वंदना निवासी कृष्णा एनक्लेव मयूर विहार (Krishna Enclave Mayur Vihar) डीबीएस कॉलेज से द्वितीय साल में एमएससी की छात्रा थी. पिछले कई दिनों से वंदना अपनी मां से साइकिल की मांग कर रही थी. जिस पर उसकी मां टालमटोल कर रही थी. गुरुवार रात भी वंदना ने साइकिल लेने की जिद की तो उसकी मां ने एक बार फिर से साइकिल लेने के लिए मना कर दिया. जिससे नाराज होकर वंदना अपने कमरे में चली गई. उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया.

पढे़ं- 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

आज सुबह जब वंदना का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. जैसे ही कमरे का दरवाजा टूटा तो परिजनों ने देखा वंदना अपने कमरे के पंखे से चादर से लटकी है. आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वंदना के शव को पंखे से नीचे उतारा. जिसके बाद शव को 108 के जरिये पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा गया.

पढे़ं- आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, 15 दिनों में टीम सौंपेगी रिपोर्ट

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना के सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.