ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऐसे बनवाएं पास, इन नियमों का करना होगा पालन - देहरादून पुलिस लाइन

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. साथ ही कोविड नियमों का पालन करना होगा.

dm rajesh kumar
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:17 PM IST

देहरादूनः आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस साल 15 अगस्त को पुलिस लाइन में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन होना है. समारोह में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. साथ ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले प्रथम 200 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजन स्थल पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, लोनिवि, सूचना नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dehradun.nic.in और https://dehradun.nic.in/document/registration-of-passes-for-state-level-function-of-independence-day15-august-2021 पर पंजीकरण कराना होगा.

ये भी पढ़ेंः चमोली आपदा: कई पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, HC ने सरकार से भरण-पोषण देने को कहा

वहीं, डीएम राजेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान आयोजन स्थल पर यातायात, सुरक्षा, सिटिंग एरेंजमेंट, डेकोरेशन, साफ-सफाई, सांउड सिस्टम, बारिश को मद्देनजर रखते हुए वाटर प्रूफ सिटिंग एरेंजमेंट, विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था आदि की तैयारी करने को भी कहा. पुलिस विभाग को यातायात, सुरक्षा, मेहमानों की चेकिंग और कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को बडे़ ही सावधानी और सजगता से मनाया जाएगा. आयोजन स्थल पर हर हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. हर मेहमानों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उसका विवरण भी दर्ज किया जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर डिनोटिफाइड केस, HC ने पूछा- पेड़ों को बचाने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था की जाएगी. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 को देखते हुए सावधानी जरूर बरती जाए, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की भव्यता में किसी भी प्रकार की कोर-कसर न छोड़ी जाए.

देहरादूनः आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस साल 15 अगस्त को पुलिस लाइन में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन होना है. समारोह में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. साथ ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले प्रथम 200 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजन स्थल पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, लोनिवि, सूचना नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dehradun.nic.in और https://dehradun.nic.in/document/registration-of-passes-for-state-level-function-of-independence-day15-august-2021 पर पंजीकरण कराना होगा.

ये भी पढ़ेंः चमोली आपदा: कई पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, HC ने सरकार से भरण-पोषण देने को कहा

वहीं, डीएम राजेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान आयोजन स्थल पर यातायात, सुरक्षा, सिटिंग एरेंजमेंट, डेकोरेशन, साफ-सफाई, सांउड सिस्टम, बारिश को मद्देनजर रखते हुए वाटर प्रूफ सिटिंग एरेंजमेंट, विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था आदि की तैयारी करने को भी कहा. पुलिस विभाग को यातायात, सुरक्षा, मेहमानों की चेकिंग और कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को बडे़ ही सावधानी और सजगता से मनाया जाएगा. आयोजन स्थल पर हर हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. हर मेहमानों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उसका विवरण भी दर्ज किया जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर डिनोटिफाइड केस, HC ने पूछा- पेड़ों को बचाने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था की जाएगी. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 को देखते हुए सावधानी जरूर बरती जाए, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की भव्यता में किसी भी प्रकार की कोर-कसर न छोड़ी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.