देहरादून: कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए गुरुवार को देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन मेले को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए.
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय बैठाते हुए कोविड टीकाकरण को रफ्तार देने में सहयोग देने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण बढ़ाए जाने के लिए जनपद के मुख्य बाजारों और शॉपिंग माल्स में मोबाइल टीमों के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाए.
पढ़ें- विजय दशमी पर होगी बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा
उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उनको टीकाकरण के फायदों के बारे में जागरूक किया जाए. इसके अलावा जिन लोगों को टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है, उन्हें लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण करवाया जाए, जिससे कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रह जाए.