देहरादून: कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने भी मास्क पहना अनिवार्य कर दिया है. वहीं मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए बाजारों में इसकी कमी देखने को मिल रही है. साथ ही अधिक दाम होने के कारण कई लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अपील की कि लोग घरों में बने हुए मास्क पहने. उन्होंने कहा कि जो माताएं हैं उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने घर में हाथ से मास्क बनाएं. साथ ही घर के सभी सदस्यों को उसे पहनाएं और खुद भी मॉस्क का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था के माध्यम से भी सूती कपड़े के मास्क बनवाएं जा रहे हैं. यह मास्क उन जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे हैं जो न ही इसे खरीद सकते और न ही इसे घर पर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें-चारधाम यात्रा पर लॉकडाउन का असर, बुकिंग कैंसिल होने से मुरझाए होटल व्यवसायियों के चेहरे
जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को 10 हजार के करीब सूती कपड़े के मास्क वितरित किए जा चुके हैं. धीरे-धीरे अधिक लोगों को मास्क बांटने का काम किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया की प्रतिदिन करीब 10 से 15 लोगों को मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही जो समूह मास्क बना रहे हैं उनको भी इससे रोजगार मिल रहा है.