देहरादून: 19-20 अगस्त की रात देहरादून और टिहरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सर्किट में बादल फटने से आपदा आई (Disaster due to cloudburst in circuit) थी. इस आपदा ने सरखेत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई. ऐसे में इन आपदा प्रभावितों की मदद के लिए कई शिक्षण संस्थाएं आगे आईं हैं. जो आपदा प्रभावित छात्रों को निशुल्क उच्च शिक्षा (Free education to disaster affected students) देने का ऐलान किया गया.
देहरादून जिले के मालदेवता से ऊपर बांदल नदी के किनारे बसे सर्किट ग्रामीण क्षेत्र में आई आपदा (disaster in the circuit rural area) को लेकर जहां शासन प्रशासन रात दिन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ निजी संस्थाएं भी अब आपदा प्रभावितों की अलग-अलग तरह से राहत और सहायता प्रदान करने के लिए आगे आई है.
बता दें कि 20 अगस्त को देहरादून के सर्किट क्षेत्र और उससे लगे टिहरी जिले के क्षेत्र में आसमानी आफत ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पूरे इलाके में आवासीय भवनों के साथ स्कूल भी जमींदोज हो गए. वही, पूरे क्षेत्र में मौजूद युवाओं के लिए आपदा ने गहरा संकट खड़ा कर दिया (disaster created deep crisis for youth) है. आपदा प्रभावित क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा को जारी रखने के लिए शिक्षण संस्थाएं आगे आ रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार, हर 15 मिनट में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
देहरादून डीडी कॉलेज (Dehradun DD College) के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने सर्किट में आई आपदा से प्रभावित पूरे क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क उच्च शिक्षा देने का ऐलान किया है. जितेंद्र ने कहा उनकी संवेदना आपदा पीड़ितों के साथ है. वह मदद स्वरूप इस क्षेत्र में युवाओं को निशुल्क शिक्षा देना चाहते हैं.
उन्होंने ऐलान किया है कि आपदा क्षेत्र से जिस किसी भी छात्र को उनके कॉलेज में उपलब्ध विषय पर उच्च शिक्षा लेनी हो, वह उनके कॉलेज से निशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा निशुल्क शिक्षा लेने वाले छात्रों के लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है. वह चाहे 5 हो या 50 हो, वह सभी छात्रों को उच्च शिक्षा निशुल्क देने का प्रावधान कर रहे हैं.