देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में मामले जैसे-जैसे कम होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सभी चीजें सामान्य होती जा रही हैं. अब रेलवे बोर्ड भी स्थिति सामान्य होने के बाद बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन कर रहा है. रेलवे बोर्ड ने देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दे दी है.
बता दें कि, लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन देहरादून से 7 जुलाई से होगा. लाहौरी एक्सप्रेस अंबाला के बाद वाया चंडीगढ़ होते हुए अमृतसर जाएगी. देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं.
ये भी पढ़ें: रुड़की में चलती ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल पाया काबू
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रेलवे बोर्ड ने करीब 15 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले कम होते गए, वैसे ही रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे रहा है.
देहरादून से 7 जुलाई को इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. ये ट्रेन 5 जुलाई को अमृतसर से चलकर 6 जुलाई को देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 7 जुलाई को यही ट्रेन वापसी करेगी. लेकिन ट्रेन के संचालन के बाद लाहौरी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस को अभी संचालित करने की अनुमति रेलवे बोर्ड से नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: 'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेन 7 जुलाई से देहरादून रेलवे स्टेशन से चलेगी. लेकिन इस बार ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.