देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी में बहुप्रतीक्षित 2 टनल के निर्माण का इंतजार खत्म होने जा रहा है. भारत सरकार ने आईएमए में 2 टनल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. साथ ही इसके निर्माण के लिए 45 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया है.
28 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में दो अंडरपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. आईएमए में लंबे समय से चल रही अंडरपास मार्ग के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस परियोजना की शुरुआत के लिए आधारशिला भी रखेंगे.
-
माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी 28 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में आज आईएमए कमाण्डेंट ले.जनरल जे. एस. नेगी जी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/cKaftMzruH
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी 28 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में आज आईएमए कमाण्डेंट ले.जनरल जे. एस. नेगी जी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/cKaftMzruH
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 26, 2020माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी 28 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में आज आईएमए कमाण्डेंट ले.जनरल जे. एस. नेगी जी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/cKaftMzruH
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 26, 2020
बता दें कि इंडियन मिलिट्री एकडेमी की सुरक्षा के दृष्टिगत लंबे समय से चकराता रोड में दो अंडर पास निर्माण कार्य की मांग चल रही थी. ऐसे में आईएमए में दो अंडरपास के निर्माण से जहा एक तरफ एकेडमी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी. वहीं, चकराता हाईवे पर ट्रैफिक का लोड भी कम होगा.
ये भी पढ़ें: BJP ने MLA पूरन फर्त्याल को दिया नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब
आईएमए एकेडमी में हर वर्ष दो बार कैडेट्स की पासिंग आउट परेड होती हैं. पासिंग आउट परेड और उसकी तैयारियों के दौरान एकेडमी के बीच से गुजरने वाले हाईवे को कई दिनों तक बंद करना पड़ता है. ऐसे में आईएमए से होकर जाने वाले हाईवे के बंद होने से देहरादून सहित हिमाचल, पंजाब, जम्मू कश्मीर एवं हरियाणा जैसे राज्यों को जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.