देहरादून: 7 दिसम्बर को होने वाली आईएमए परेड में बतौर रिव्यूइंग अफसर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. अकादमी प्रशासन ने इसका प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेज दिया है. वहीं, अभी तक रक्षा मंत्रालय से किसी भी तरह की अनुमति नहीं मिली है. देहरादून पुलिस के अनुसार, अभी तक कोई लिखित पत्र नहीं आया है, सिर्फ संभावना जताई जा रही है.
आईएमए से हर छह महीने में देश को सबसे अधिक अफसर मिलते हैं. साथ ही मित्र देशों के कैडेट्स भी अकादमी में परीक्षण लेते हैं. आंतरिक सुरक्षा जहां सेना के पास रहती है, वहीं बाहरी सुरक्षा दून पुलिस के हाथों में रहती है. आईएमए में हर 6 महीने में होने वाली पासिंग आउट परेड की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षा गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप
29 नवंबर से आईएमए में कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. रिव्यूइंग अफसर के तौर पर रक्षा मंत्री शामिल होते हैं. साथ ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायु सेना और नौसेना के अफसरों के आने की संभावना जताई जा रही है.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अभी तक हमारे पास कोई लिखित पत्र नहीं आया है. फिलहाल रक्षा मंत्री के आने की संभावना जताई जा रही है.