डोइवालाः क्षेत्र में सोमवार को ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कोतवाली के अंतर्गत चांदमारी रेलवे फाटक के पास एक चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक चांदमारी रेलवे फाटक के पास यह व्यक्ति चलती ट्रेन से कूद गया. जिससे व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
डोइवाला कोतवाली के एसआई धर्मेंद्र पवार ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और ना ही व्यक्ति के जेब से कोई पहचान पत्र निकला. इस संबंध में जांच जारी है. रेलवे पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है.
डोइवाला में खड़ी 108 एंबुलेंस में तेल न होने के कारण इस व्यक्ति को एक प्राइवेट एम्बुलेंस से हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया. इससे स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल रही है. 108 का दम भरने वाली सरकार मरीजों के प्रति कितनी गंभीर है इससे साफ जाहिर होता है.