ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:02 PM IST

राजधानी देहरादून के रायपुर के मालदेवता रोड स्थित फायरिंग रेंज के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Dead body found in dehradun
मृतक का शव

देहरादून: राजधानी के रायपुर क्षेत्र में मालदेवता रोड पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब मालदेवता रोड स्थित फायरिंग रेंज के अंदर जंगल में संदिग्ध परिस्थियों में पुलिस को एक 36 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान मृतक के शव के पास ही एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल खड़ी मिली. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नेहरू कॉलोनी स्थित राजीव नगर के वीरेंद्र सिंह रावत पुत्र बुद्धि सिंह रावत के रूप में की है.

रायपुर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजीव नगर का रहने वाला है. हालांकि, थाना नेहरू कॉलेनी में परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी.

ये भी पढ़ें : ह्यूमन राइट्स एवं RTI एसो. के अध्यक्ष का 8 दिसंबर के भारत बंद को समर्थन

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या करने का लग रहा है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा.

देहरादून: राजधानी के रायपुर क्षेत्र में मालदेवता रोड पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब मालदेवता रोड स्थित फायरिंग रेंज के अंदर जंगल में संदिग्ध परिस्थियों में पुलिस को एक 36 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान मृतक के शव के पास ही एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल खड़ी मिली. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नेहरू कॉलोनी स्थित राजीव नगर के वीरेंद्र सिंह रावत पुत्र बुद्धि सिंह रावत के रूप में की है.

रायपुर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजीव नगर का रहने वाला है. हालांकि, थाना नेहरू कॉलेनी में परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी.

ये भी पढ़ें : ह्यूमन राइट्स एवं RTI एसो. के अध्यक्ष का 8 दिसंबर के भारत बंद को समर्थन

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या करने का लग रहा है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.