देहरादून/रुद्रपुरः डाटा सिक्योरिटी काउंसिल आफ इंडिया ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को भारत के टॉप 3 साइबर इकाइयों में से एक घोषित किया है. काउंसिल ने देशभर से 40 अलग-अलग स्टेट और एजेंसीज में से पहले 3 स्टेट एजेंसियों का चयन किया. जिसमें एक्सीलेंस इन कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी (Excellence in Capacity Building for Law Enforcement Agency) की श्रेणी में उत्तराखंड पुलिस का चयन हुआ. उधर, एनसीआरबी ने दो महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है.
![Uttarakhand STF SSP Ayush Aggarwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-12-2023/uk-deh-01-stf-vis-uk10026_23122023154820_2312f_1703326700_593.jpg)
बता दें कि देहरादून का साइबर थाना एसटीएफ के अधीन है. जो लगातार साइबर क्राइम से संबंधित मामलों को सुलझा रहा है. साथ ही अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियान भी चला रहा है. इस कड़ी में मार्च और अप्रैल 2023 में प्रदेश के सभी जिलों के साइबर सेल व पुलिस कर्मचारियों को एक हफ्ते का साइबर से संबंधित बेसिक एवं एडवांस साइबर प्रशिक्षण दिया गया.
उत्तराखंड साइबर पुलिस के ढांचे में वर्तमान में ई सुरक्षा चक्र (eSuraksha Chakra) चलाया जा रहा है. जिसके तहत एसटीएफ के लिए पुलिस की नोडल एजेंसी काम कर रही है, जो इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साथ समन्वय स्थापित कर साइबर अपराधों के रोकथाम कर रही है. इतना ही नहीं देहरादून साइबर थाना देश का पहला ऐसा थाना है, जहां साइबर ठगी के मामले में पीड़ित की मदद के लिए जीरो एफआईआर (Zero FIR) की प्रक्रिया को अपनाया है. जिसे गृह मंत्रालय के I4C ने भी सराहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की हुई DPC, IG पद पर पदोन्नत हुए ये चार अफसर
पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल और महिला कांस्टेबल डौली जोशी हुईं सम्मानितः राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से हरिद्वार जिले की पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल और उधम सिंह नगर जिले में तैनात महिला कांस्टेबल डौली जोशी को सम्मानित किया गया. महिला कांस्टेबल डौली जोशी को यह सम्मान CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट में बेहतर काम करने के लिए दिया गया. इससे पहले डौली जोशी को पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से सम्मानित किया जा चुका है.
![Deputy Superintendent of Police Niharika Semwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-12-2023/ukudh01femaleconstabledollyjoshihonoredinthefifthsessionofncrbhonoredforherexcellentworkvisuk10013_23122023194840_2312f_1703341120_560.jpg)
दरअसल, उधम सिंह नगर जिले में तैनात महिला कांस्टेबल डौली जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. डौली जोशी को दिल्ली में 21 दिसंबर को एनसीआरबी (NCRB) के पांचवें सम्मेलन में गुड प्रैक्टिसेज इन सीसीटीएनएस/आईसीजेएस (Good Practices In CCTNS/ ICJS) में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है.
![Lady Constable Dolly Joshi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-12-2023/ukudh01femaleconstabledollyjoshihonoredinthefifthsessionofncrbhonoredforherexcellentworkvisuk10013_23122023194840_2312f_1703341120_30.jpg)
इसमें उत्तराखंड से हरिद्वार जिले की पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल और उधम सिंह नगर जिले में तैनात महिला कांस्टेबल डौली जोशी के नाम का चयन किया गया था. जिन्हें 5वें सम्मेलन में सम्मानित किया गया. इससे पहले जिले में CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट में बेहतर कार्य करने पर डौली जोशी को 9 नवंबर को पुलिस मुख्यालय सम्मानित कर चुका है. इसके अलावा जिला पुलिस ने भी डौली जोशी को 'वूमेन ऑफ द मंथ' का खिताब दिया है.