ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पहले की तरह ही चलते रहेंगे. हालांकि, थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन आय के साधन यथावत बने रहेंगे. पैसों की कमी अथवा अन्य कारणों से रुके हुए कार्य बनने शुरू होंगे. प्रतिष्ठित लोगों से सहयोग मिलने की आज भी संभावना बन रही है. भूमि-वाहन संबंधी योजनाएं हल होंगी.
वृष राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. कामकाज में आपको उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. नवीन कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. रोजगार के लिए किए जाने वाले प्रयास हल होंगे. कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर जाने का योग बन रहा है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है.
मिथुन राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. लाभ के साधनों में सुधार की अच्छी संभावना बन रही है, लेकिन निवेश संबंधी मामलों में जल्दबाजी से बचना होगा. स्थायी संपत्ति संबंधी योजनाएं हल होंगी. स्वरोजगार स्थापना का भी योग बन रहा है.
कर्क राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. प्रस्तावित व जरूरी कार्य प्रगति में रहेंगे. वैसे तो आज आप कामकाज को लेकर सक्रिय रहेंगे, लेकिन निर्णय लेने की स्थिति में मानसिक द्वंद रह सकता है. करियर से जुड़े लोगों के साथ रिश्ते मजबूत बनेंगे. कुछ नए व उपयोगी लोगों से भी आपके संबंध स्थापित हो सकते हैं. कामकाज के सिलसिले में घर से दूर जाने का योग भी बन रहा है.
सिंह राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे. पैसों की कमी के कारण रुके हुए कार्य बनने शुरू होंगे. करियर में कुछ शुभ परिवर्तन भी संभव है. शासन स्तर पर रुके हुए कार्य पूरे होंगे. यदि आप रचनात्मक व प्रस्तुतीकरण आदि कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. हालांकि, मन की अस्थिरता रहने व धन खर्च होने की संभावना भी बन रही है.
कन्या राशिः आज का दिन आपके काफी अच्छा रहने वाला है. आपके स्थायी कामकज संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. आज आपको करियर में कुछ उन्नति व प्रगतिकारक अवसर भी मिल सकते हैं. आय के साधनों में बीते दिनों की भांति सुधार संभव है. आपको सहयोगियों और परिजनों से सहानुभूति व सहयोग मिलेगा. शुभ कार्यों में धन खर्च हो सकता है.
तुला राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पहले की तरह चलते रहेंगे. हालांकि, थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव से भी आपको जूझना पड़ सकता है. आपके जरूरी और प्रस्तावित कार्य अपेक्षानुसार हल तो होंगे, लेकिन भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है. नौकरी/व्यवसाय के सिलसिले में घर से दूर जाने का योग भी बन रहा है. धन प्रबंधन पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
वृश्चिक राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे. आपके प्रस्तावित कार्यों में पिछले दिनों की तुलना में आज अच्छी प्रगति होगी. आप स्वयं भी काफी ऊर्जावान रहेंगे. अधिकारी वर्ग से आज भी सहयोग. करियर सबंधी उलझे व रुके कार्यों का निस्तारण संभव है.
धनु राशिः आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. रोजगार के लिए किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे. कामकाज के संदर्भ में आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. सहकर्मियों और अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल में आपके कार्यों की प्रशंसा भी संभव है.
मकर राशिः आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके दैनिक कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे. हालांकि, थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव से भी आपको जूझना पड़ सकता है. आपके कुछ रुके हुए काम अचानक सुधरने शुरू हो सकते हैं. विदेश व शिक्षा संबंधी योजनाएं हल होंगी. धर्म-कर्म में आपकी रुचि रह सकती है. आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
कुंभ राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पहले की तरह चलते रहेंगे. आपके प्रस्तावित व जरूरी कार्य हल तो होंगे, लेकिन भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है. धन प्रबंधन पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए. हालांकि, बहुत दिनों से रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. किसी कार्य विशेष को लेकर निर्णय लेना हो तो जल्दबाजी से बचें.
मीन राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. हालांकि, करियर में आज आपके लिए कुछ अच्छी उन्नतिकारक संभावनाएं भी बन सकती हैं. नए व्यापार से जुड़ने के योग भी बन रहे हैं. भूमि-वाहन खरीदने की योजनाएं सफल होंगी.