देहरादून: स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सचिवालय में ध्वजारोहण किया. जिसके बाद उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों को 15 अगस्त और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने सचिवालय आने वाले सभी नागरिकों के साथ अच्छा बर्ताव करने की बात कही.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि सचिवालय हमारा सर्वोच्च कार्यालय है, इस कार्यालय को हर तरह से सर्वोच्च होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां जो सामान्य नागरिक आते हैं, उन्हें हम अच्छे तरीके से रिसीव करें और उनकी समस्याओं को ठीक से सुनने की व्यवस्था हो. इसके साथ ही उनकी समस्याओं का निस्तारण भी समय से हो.
पढे़ं- CM त्रिवेंद्र ने परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से सचिवालय को ग्रीन कार्यालय बनाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सचिवालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने के बाद उसे ग्रीन कार्यालय बनाने पर कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले साल 15 अगस्त के दिन सचिवालय के भीतर कुछ अच्छे परिवर्तन नजर आएंगे.