ETV Bharat / state

Extortion Case: प्रॉपर्टी डीलर से बदमाश चीनू पंडित के नाम पर मांगी गई 10 लाख की रंगदारी - देहरादून में 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला

देहरादून में एक प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर बदमाश ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात बदमाश चीनू पंडित बताया है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के परिवार वालों की हत्या करने की धमकी दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 9:34 PM IST

देहरादून: कुख्यात बदमाश चीनू पंडित के नाम से फिरौती का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर शाहनवाज ने थाना राजपुर में एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसके नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके खुद को चीनू पंडित बताया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर उसके परिवार वालों को जान से मारने की भी धमकी दी. जबकि हैरानी की बात यह है कि चीनू पंडित लंबे समय से हरिद्वार जेल में बंद है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

मामला के अनुसार पीड़ित शाहनवाज राणा निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित का कहना है कि 4 फरवरी से लगातार एक अनजान व्यक्ति उसे धमकी भरी कॉल और व्हाट्सएप कॉल कर रहा है. फोन करने वाला खुद को चीनू पंडित नाम का कुख्यात बताया है. बदमाश ने पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल पर गालियां दी और कहा कि उसने परिवार को जान से मारने के लिए बदमाश भेज रखे हैं. अगर परिवार की सलामती चाहते है तो 10 लाख रुपए देने होंगे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: BAMS Fake Degree: दून पुलिस के हत्थे चढ़े दो और फर्जी डॉक्टर, 7.5 लाख में ली थी फर्जी डिग्री

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा चीनू पंडित के नाम से अज्ञात बदमाश ने पीड़ित से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. पीड़ित शाहनवाज की जो पृष्ठभूमि है, वह संदिग्ध है. इसकी देनदारी बहुत अधिक है और यह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यह मामला संदिग्ध है, लेकिन फिर भी पूरे मामले की जानकारी की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: कुख्यात बदमाश चीनू पंडित के नाम से फिरौती का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर शाहनवाज ने थाना राजपुर में एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसके नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके खुद को चीनू पंडित बताया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर उसके परिवार वालों को जान से मारने की भी धमकी दी. जबकि हैरानी की बात यह है कि चीनू पंडित लंबे समय से हरिद्वार जेल में बंद है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

मामला के अनुसार पीड़ित शाहनवाज राणा निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित का कहना है कि 4 फरवरी से लगातार एक अनजान व्यक्ति उसे धमकी भरी कॉल और व्हाट्सएप कॉल कर रहा है. फोन करने वाला खुद को चीनू पंडित नाम का कुख्यात बताया है. बदमाश ने पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल पर गालियां दी और कहा कि उसने परिवार को जान से मारने के लिए बदमाश भेज रखे हैं. अगर परिवार की सलामती चाहते है तो 10 लाख रुपए देने होंगे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: BAMS Fake Degree: दून पुलिस के हत्थे चढ़े दो और फर्जी डॉक्टर, 7.5 लाख में ली थी फर्जी डिग्री

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा चीनू पंडित के नाम से अज्ञात बदमाश ने पीड़ित से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. पीड़ित शाहनवाज की जो पृष्ठभूमि है, वह संदिग्ध है. इसकी देनदारी बहुत अधिक है और यह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यह मामला संदिग्ध है, लेकिन फिर भी पूरे मामले की जानकारी की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.