देहरादून: हरिद्वार में डॉक्टर से लूटपाट और हत्या करने के मुख्य आरोपी को एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हरिद्वार एसएसपी ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. घटना में बाकी चार आरोपियों को हरिद्वार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही एसटीएफ की टीम अब तक 55 इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
गौर हो कि 11 सितंबर 2023 को थाना कनखल, हरिद्वार में पीड़िता दीप्ति, निवासी प्रेमनगर आश्रम पुल थाना कनखल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता के पिता डॉक्टर अशोक चड्ढा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला की घटना को 6 आरोपियों ने अंजाम दिया था. सभी आरोपियों ने पीड़िता के पिता की हत्या लूटपाट करने के इरादे से की थी.
पढ़ें-30 घंटे में पांच हत्याओं से दहला उत्तराखंड, दो का हुआ खुलासा, तीन की जांच बनी चुनौती
हरिद्वार पुलिस ने 15 सितंबर को चार आरोपी भानु प्रताप,संदीप कुमार,अभिजीत उर्फ सुक और मनीष गिरि को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में दो आरोपी शिव्वू लंगडा और दीपक कोती घटना में शामिल होना बताया गया था. जो घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहे थे. जिसमे शिब्बू लंगड़े की गिरफ्तारी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि एसटीएफ द्वारा मैनुअली सूचना के आधार पर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी शिब्बु लंगड़े को एसटीएफ की टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.