ETV Bharat / state

नकली दवाइयों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी, दिल्ली से 20 लाख की दवा की बड़ी खेप जब्त - fake medicines in Delhi

Uttarakhand Police seized fake medicines in Delhi उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली में 3 दवाइयों के गोदाम पर छापा मारकर 20 लाख रुपए की नकली दवाइयां बरामद की है. जांच में पुलिस को पता चला कि 1 करोड़ 65 लाख की नकली दवाइयां सप्लाई की जा चुकी है.

fake medicines in Delhi
दिल्ली में नकली दवाइयां
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 8:39 PM IST

नकली दवाइयों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी.

देहरादूनः नकली दवा फैक्ट्री मामले में उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की लगभग डेढ़ लाख नकली टैबलेट्स और कैप्सूलों को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने नकली दवाइयों को सप्लाई करने से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस ने नकली दवाइयों से संबंधित आरोपियों को देहरादून और हरिद्वार से गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर दिल्ली से नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है.

मामले के तहत, 14 अक्टूबर 2023 को देहरादून की थाना रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने देहरादून और हरिद्वार में नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए करीब 4 करोड़ रुपए की नकली दवाइयां बरामद की थी. मामले पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा और विकास की गिरफ्तारी की थी. मामले की जांच की दौरान पाया गया कि आरोपी के बैंक खातों से लाखों रुपए ट्रांजेक्शन और आरोपी द्वारा पिछले 2 सालों में करीब 7 करोड़ रुपए की नकली दवाइयां देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: नकली दवाई की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

दिल्ली की तीन कंपनियों को बेची दवाई: पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपी सचिन शर्मा की कंपनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फार्मा कंपनी को नकली दवाइयों की सप्लाई की गई थी, उनके संबंध में जानकारी जुटाई. जिसमें पुलिस को एसएस मेडीकोज द्वारा सितंबर माह में दिल्ली की तीन कंपनियां भारत मेडीकोज, श्री बालाजी मेडीकोज और आरजे फार्मा को करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपए की नकली दवाइयां सप्लाई करने की जानकारी मिली.

एक करोड़ रुपए से अधिक की नकली दवाइयों की सप्लाई: इस पर देहरादून एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया और दिल्ली के रवाना किया. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तीनों कंपनियों में छापा मारते हुए नकली दवाइयों के सप्लाई से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए. पुलिस के मुताबिक, श्री बालाजी फार्मा के मालिक नितिन अरोड़ा और आरजे फार्मा के मालिक रवि बर्नवाल से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर एसएस मेडीकोज द्वारा श्री बालाजी फार्मा को लगभग 97 लाख रुपए और आरजे फार्मा को लगभग 28 लाख रुपए की नकली दवाइयां सप्लाई की गई. जिनको उनके द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बेचे जाने की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें: जानवरों का चारा बेचने वाले ने खोल दी दवा फैक्ट्री, छापे में 1 करोड़ की नकली दवाइयां बरामद, 1 महीने की कमाई थी 40 लाख

20 लाख की दवाइयां जब्त: एक अन्य कंपनी भारत मेडीकोज दिल्ली में छापेमारी के दौरान कंपनी के मालिक भरत अरोड़ा द्वारा सचिन शर्मा की कंपनी एसएस मेडीकोज से लगभग 60 लाख रुपए की दवाइयां खरीदी गई थी. इनमें से करीब 40 लाख रुपए की दवाइयों को भारत मेडीकोज द्वारा लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलीगुड़ी और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बेचना पाया गया. बाकी 20 लाख रुपए मूल्य की नकली दवाइयों को पुलिस द्वारा उनके गोदाम से जब्त किया गया.

कंपनी मालिकों को किया तलब: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों कंपनियों के मालिकों द्वारा दवाओं की खेप को आरोपी सचिन शर्मा द्वारा वाल्टर बुशनेल कंपनी या जैग्सनपाल कंपनी के नाम से खरीदा जाना बताया गया. जिन्हें मौके पर नोटिस देकर बयान के लिए देहरादून बुलाया गया. साथ ही आरोपियों द्वारा सप्लाई की गई नकली दवाओं को आम जनता तक पहुंचाने से रोकने और दवाइयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. रैकेट में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: एक्सपायर्ड दवाइयों के कैप्सूल बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो शातिर फरार

नकली दवाइयों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी.

देहरादूनः नकली दवा फैक्ट्री मामले में उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की लगभग डेढ़ लाख नकली टैबलेट्स और कैप्सूलों को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने नकली दवाइयों को सप्लाई करने से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस ने नकली दवाइयों से संबंधित आरोपियों को देहरादून और हरिद्वार से गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर दिल्ली से नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है.

मामले के तहत, 14 अक्टूबर 2023 को देहरादून की थाना रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने देहरादून और हरिद्वार में नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए करीब 4 करोड़ रुपए की नकली दवाइयां बरामद की थी. मामले पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा और विकास की गिरफ्तारी की थी. मामले की जांच की दौरान पाया गया कि आरोपी के बैंक खातों से लाखों रुपए ट्रांजेक्शन और आरोपी द्वारा पिछले 2 सालों में करीब 7 करोड़ रुपए की नकली दवाइयां देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: नकली दवाई की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

दिल्ली की तीन कंपनियों को बेची दवाई: पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपी सचिन शर्मा की कंपनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फार्मा कंपनी को नकली दवाइयों की सप्लाई की गई थी, उनके संबंध में जानकारी जुटाई. जिसमें पुलिस को एसएस मेडीकोज द्वारा सितंबर माह में दिल्ली की तीन कंपनियां भारत मेडीकोज, श्री बालाजी मेडीकोज और आरजे फार्मा को करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपए की नकली दवाइयां सप्लाई करने की जानकारी मिली.

एक करोड़ रुपए से अधिक की नकली दवाइयों की सप्लाई: इस पर देहरादून एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया और दिल्ली के रवाना किया. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तीनों कंपनियों में छापा मारते हुए नकली दवाइयों के सप्लाई से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए. पुलिस के मुताबिक, श्री बालाजी फार्मा के मालिक नितिन अरोड़ा और आरजे फार्मा के मालिक रवि बर्नवाल से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर एसएस मेडीकोज द्वारा श्री बालाजी फार्मा को लगभग 97 लाख रुपए और आरजे फार्मा को लगभग 28 लाख रुपए की नकली दवाइयां सप्लाई की गई. जिनको उनके द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बेचे जाने की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें: जानवरों का चारा बेचने वाले ने खोल दी दवा फैक्ट्री, छापे में 1 करोड़ की नकली दवाइयां बरामद, 1 महीने की कमाई थी 40 लाख

20 लाख की दवाइयां जब्त: एक अन्य कंपनी भारत मेडीकोज दिल्ली में छापेमारी के दौरान कंपनी के मालिक भरत अरोड़ा द्वारा सचिन शर्मा की कंपनी एसएस मेडीकोज से लगभग 60 लाख रुपए की दवाइयां खरीदी गई थी. इनमें से करीब 40 लाख रुपए की दवाइयों को भारत मेडीकोज द्वारा लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलीगुड़ी और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बेचना पाया गया. बाकी 20 लाख रुपए मूल्य की नकली दवाइयों को पुलिस द्वारा उनके गोदाम से जब्त किया गया.

कंपनी मालिकों को किया तलब: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों कंपनियों के मालिकों द्वारा दवाओं की खेप को आरोपी सचिन शर्मा द्वारा वाल्टर बुशनेल कंपनी या जैग्सनपाल कंपनी के नाम से खरीदा जाना बताया गया. जिन्हें मौके पर नोटिस देकर बयान के लिए देहरादून बुलाया गया. साथ ही आरोपियों द्वारा सप्लाई की गई नकली दवाओं को आम जनता तक पहुंचाने से रोकने और दवाइयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. रैकेट में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: एक्सपायर्ड दवाइयों के कैप्सूल बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो शातिर फरार

Last Updated : Oct 21, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.