ETV Bharat / state

देहरादून में करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी अरेस्ट, बाकी की तलाश जारी - करणी सेना के नेता पर फायरिंग करने वाले अरेस्ट

Attack on District President of Karni Sena 12 सितंबर की रात को करणी सेना के देहरादून जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान पर 10 से 15 लड़कों ने फायरिंग कर दी थी. इन लोगों ने अभिषेक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी. देहरादून पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. Dehradun crime news

Dehradun crime news
देहरादून अपराध
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 8:51 AM IST

देहरादून: करणी सेना के जिलाध्यक्ष की गाड़ी पर जीएमएस रोड पर फायरिंग की घटना और गाड़ी में तोड़फोड़ करने में शामिल दो आरोपियों को थाना बसंत विहार पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर हमला करने वाले दो आरोपी अरेस्ट: करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान निवासी केशु एन्क्लेव शिमला बाईपास ने 13 सितंबर की सुबह शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर की रात को उन पर जानलेवा फायरिंग की गई. अभिषेक ने बताया था कि जब वह सैफरॉन लीफ होटल के पास एक दुकान पर चश्मा लेने के लिए गये थे तो उसी दौरान 10 से 15 अज्ञात लड़कों द्वारा जान से मारने की नीयत से उन पर फायर किया गया था. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए थे. करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान की तहरीर के आधार पर अज्ञात 10 से 15 लड़कों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

12 सितंबर की रात हुआ था हमला: थाना बसंत विहार प्रभारी महादेव प्रसाद उनियाल ने बताया कि 12 सितंबर की रात को फायरिंग की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. 13 सितंबर की सुबह तहरीर आने के बाद घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. मोबाइल ट्रेस कर आरोपी उदित अरोड़ा और कुश मलिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जाएगा. हमला करने के बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही बाकी आरोपी भी अरेस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में करणी सेना जिलाध्यक्ष पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, पड़ताल में जुटी पुलिस

देहरादून: करणी सेना के जिलाध्यक्ष की गाड़ी पर जीएमएस रोड पर फायरिंग की घटना और गाड़ी में तोड़फोड़ करने में शामिल दो आरोपियों को थाना बसंत विहार पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर हमला करने वाले दो आरोपी अरेस्ट: करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान निवासी केशु एन्क्लेव शिमला बाईपास ने 13 सितंबर की सुबह शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर की रात को उन पर जानलेवा फायरिंग की गई. अभिषेक ने बताया था कि जब वह सैफरॉन लीफ होटल के पास एक दुकान पर चश्मा लेने के लिए गये थे तो उसी दौरान 10 से 15 अज्ञात लड़कों द्वारा जान से मारने की नीयत से उन पर फायर किया गया था. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए थे. करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान की तहरीर के आधार पर अज्ञात 10 से 15 लड़कों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

12 सितंबर की रात हुआ था हमला: थाना बसंत विहार प्रभारी महादेव प्रसाद उनियाल ने बताया कि 12 सितंबर की रात को फायरिंग की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. 13 सितंबर की सुबह तहरीर आने के बाद घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. मोबाइल ट्रेस कर आरोपी उदित अरोड़ा और कुश मलिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जाएगा. हमला करने के बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही बाकी आरोपी भी अरेस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में करणी सेना जिलाध्यक्ष पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.