ETV Bharat / state

देहरादून में हमला कर निवर्तमान पार्षद के तोड़ दिए दो दांत, तीन आरोपी गिरफ्तार - पार्षद के तोड़े दो दांत

Three Accused Arrested in Dehradun देहरादून में निवर्तमान पार्षद महिपाल धीमान पर हमला कर घायल करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हाथ चढ़ गए हैं. आरोपियों ने पार्षद के दो दांत भी तोड़ दिए थे. पूरा विवाद प्लॉट पर कब्जा कर दीवार लगाने से शुरू हुआ था.

Three Accused Arrested For Attack On Councillor
हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 10:56 PM IST

देहरादूनः पूर्वी पटेल नगर के निवर्तमान पार्षद के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने पथरीबाग पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. घटना के दिन आरोपी दून मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित प्लॉट पर कब्जा करने आए थे. जहां उन्होंने निवर्तमान पार्षद के साथ मारपीट कर दी थी.

दरअसल, बीती 13 दिसंबर को भंडारीबाग विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी पूर्वी पटेल नगर के निवर्तमान पार्षद महिपाल धीमान ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 13 दिसंबर की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ लोग दून मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित महिपाल के प्लॉट पर कब्जा कर दीवार कर रहे हैं. जिस पर वो अकेले ही अपने प्लॉट पर पहुंचे. जहां मौके पर सालिक राम, मुकुल, शुभम और अन्य 20 लोग मौजूद थे. जब महिपाल ने उनसे दीवार के काम का विरोध किया तो सभी लोगों ने मिलकर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें महिपाल को काफी गहरी चोटें आई. हमले में महिपाल के सामने के दो दांत भी टूट गए.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित महिपाल धीमान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कई पार्षदों ने कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद 18 दिसंबर को भी कई पार्षदों ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की. ऐसे में एसएसपी ने कोतवाली पटेल नगर को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी संजय चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सालिक राम, मुकुल और शुभम जायसवाल को पथरीबाग पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया. जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया है.

देहरादूनः पूर्वी पटेल नगर के निवर्तमान पार्षद के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने पथरीबाग पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. घटना के दिन आरोपी दून मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित प्लॉट पर कब्जा करने आए थे. जहां उन्होंने निवर्तमान पार्षद के साथ मारपीट कर दी थी.

दरअसल, बीती 13 दिसंबर को भंडारीबाग विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी पूर्वी पटेल नगर के निवर्तमान पार्षद महिपाल धीमान ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 13 दिसंबर की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ लोग दून मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित महिपाल के प्लॉट पर कब्जा कर दीवार कर रहे हैं. जिस पर वो अकेले ही अपने प्लॉट पर पहुंचे. जहां मौके पर सालिक राम, मुकुल, शुभम और अन्य 20 लोग मौजूद थे. जब महिपाल ने उनसे दीवार के काम का विरोध किया तो सभी लोगों ने मिलकर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें महिपाल को काफी गहरी चोटें आई. हमले में महिपाल के सामने के दो दांत भी टूट गए.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित महिपाल धीमान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कई पार्षदों ने कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद 18 दिसंबर को भी कई पार्षदों ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की. ऐसे में एसएसपी ने कोतवाली पटेल नगर को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी संजय चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सालिक राम, मुकुल और शुभम जायसवाल को पथरीबाग पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया. जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.