देहरादून: राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी में नौ नवंबर को हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है. वहीं लूटकांड की घटना करने वाले बदमाशों को फंडिंग,मोबाइल, वाहन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में लिया है. दोनों आरोपियों को देहरादून लाकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही दून पुलिस घटना में शामिल बदमाशों के बारे में अहम सबूत जुटा लिए हैं. एसएसपी ने नेतृत्व में दून पुलिस की अलग-अलग टीमें मध्य प्रदेश, बिहार में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं.
दरअसल, राज्य स्थापना दिवस पर हथियारबंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शो-रूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे. घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है. दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है. बुधवार को दून पुलिस ने बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक अमृत ने लूट में शामिल बदमाशों को फंडिंग की थी, जबकि गिरफ्तार दूसरे आरोपी विशाल कुमार ने बदमाशों को कपड़े, वाहन, टोपी, मोबाइल फोन उपलब्ध कराए थे.
पढ़ें-देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम डकैती में बिहार से दो गिरफ्तार, ओएलएक्स से खरीदते थे गाड़ियां, सिग्नल करते थे जाम, हाइड हाउस का खुलासा
गिरफ्तार अमृत का कनेक्शन अंबाला में गिरफ्तार आरोपी रोहित जो पश्चिम बंगाल में लूट की घटना में शामिल था उसके साथ मिला था.वहीं ज्वैलरी शॉप में हुई लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों प्रिंस और विक्रम को दून पुलिस ने चिन्हित करते हुए दो आरोपियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस की अलग-अलग टीमों की राजस्थान, मध्य प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल सहित अलग-अलग राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.
पढ़ें-कार के अंदर बनाया गया था सीक्रेट बॉक्स, वारदात की तारीख पहले से थी तय, पढ़ें पूरी खबर
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल आरोपियों को फंडिंग करने और घटना के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपी अमृत कुमार और विशाल कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों को बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है. दून पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. जहां उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी.