ETV Bharat / state

ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: देहरादून पुलिस को मिली मुख्य आरोपी अभिषेक की PCR, दो आरोपियों पर ईनाम घोषित

Dehradun jewellery showroom robbery case ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में देहरादून पुलिस को मुख्य आरोपी अभिषेक की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल चुकी है. पुलिस अब रिमांड में पूछताछ करते हुए सामान के रिकवरी का प्रयास करेगी.

DEHRADUN
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 10:56 PM IST

देहरादूनः ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभिषेक को देहरादून पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर ले लिया है. पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से लूट का सामान रिकवरी के लिए पूछताछ करेगी. मामले पर दून पुलिस अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. जिसमें एक मुख्य आरोपी अभिषेक है. हालांकि, पुलिस अभी तक लूट का सामान बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने लूट मामले में 2 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया. जबकि अन्य दो आरोपियों पर पहले से ही 2-2 लाख रुपए का ईनाम घोषित है. मामले पर अभी भी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

ज्वैलरी शोरूम मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस द्वारा बिहार से गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ में घटना को अंजाम देने में शामिल प्रिंस, विक्रम कुशवाहा, राहुल और अविनाश की जानकारी मिली. ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस पहले ही प्रिंस और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख का ईनाम घोषित कर चुकी है. जबकि अब पुलिस ने अन्य दो फरार आरोपी राहुल और अविनाश पर भी 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद

उधर शोरूम लूट मामले का मुख्य आरोपी अभिषेक को आज देहरादून पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी अभिषेक को 30 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भेज दिया है. पीसीआर के दौरान आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से बरामदगी का प्रयास करते हुए घटना के संबंध में और अधिक जानकारी ली जाएगी.

देहरादूनः ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभिषेक को देहरादून पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर ले लिया है. पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से लूट का सामान रिकवरी के लिए पूछताछ करेगी. मामले पर दून पुलिस अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. जिसमें एक मुख्य आरोपी अभिषेक है. हालांकि, पुलिस अभी तक लूट का सामान बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने लूट मामले में 2 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया. जबकि अन्य दो आरोपियों पर पहले से ही 2-2 लाख रुपए का ईनाम घोषित है. मामले पर अभी भी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

ज्वैलरी शोरूम मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस द्वारा बिहार से गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ में घटना को अंजाम देने में शामिल प्रिंस, विक्रम कुशवाहा, राहुल और अविनाश की जानकारी मिली. ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस पहले ही प्रिंस और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख का ईनाम घोषित कर चुकी है. जबकि अब पुलिस ने अन्य दो फरार आरोपी राहुल और अविनाश पर भी 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद

उधर शोरूम लूट मामले का मुख्य आरोपी अभिषेक को आज देहरादून पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी अभिषेक को 30 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भेज दिया है. पीसीआर के दौरान आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से बरामदगी का प्रयास करते हुए घटना के संबंध में और अधिक जानकारी ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.