ETV Bharat / state

खुले में जाम छलकाने वालों पर चला 'पुलिस का डंडा', अवैध खनन पर भी हुआ एक्शन - देहरादून में अवैध वाहनों पर कार्रवाई

Dehradun police news देहरादून में पुलिस ने खुले में नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 26 लोगों का चालान किया है. साथ ही अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा अवैध वाहनों पर कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 10:44 PM IST

देहरादून: वीकेंड्स पर सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अलग- अलग स्थानों पर खुले में नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 26 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. इस दौरान पुलिस ने समाज के बीच अमर्यादित व्यवहार करने वालों को सख्त हिदायत भी दी है.

एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान:वीकेंड्स पर राजपुर क्षेत्र अंतर्गत मसूरी डाईवर्जन, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट और आईटी पार्क आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे खुले में गाड़ी में बैठकर शराब पीने और हुड़दंग करने की सूचनाएं एसएसपी देहरादून को प्राप्त हुई. जिस पर देहरादून एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी मसूरी को राजपुर क्षेत्र में खुले स्थानों पर इस प्रकार का मर्यादित व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके तहत क्षेत्राधिकारी मसूरी ने राजपुर पुलिस के साथ आईटी पार्क क्षेत्र, मसूरी डाईवर्जन, मसूरी रोड और कुठाल गेट में चेकिंग अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में फलदार और औषधि पेड़ों पर चली आरी, मंडी समिति ने काटा चालान

सौ से ज्यादा अवैध वाहनों पर हुई कार्रवाई: इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे खुले में वाहन लगाकर नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले 26 लोगों पकड़ा. जिनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया. वहीं, अवैध खनन, ओवरलोडिंग पर भी दून पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. तीन दिन में सौ से ज्यादा अवैध वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 नशा तस्कर, 12 हजार नशीली टेबलेट समेत 250 ग्राम चरस बरामद

देहरादून: वीकेंड्स पर सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अलग- अलग स्थानों पर खुले में नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 26 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. इस दौरान पुलिस ने समाज के बीच अमर्यादित व्यवहार करने वालों को सख्त हिदायत भी दी है.

एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान:वीकेंड्स पर राजपुर क्षेत्र अंतर्गत मसूरी डाईवर्जन, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट और आईटी पार्क आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे खुले में गाड़ी में बैठकर शराब पीने और हुड़दंग करने की सूचनाएं एसएसपी देहरादून को प्राप्त हुई. जिस पर देहरादून एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी मसूरी को राजपुर क्षेत्र में खुले स्थानों पर इस प्रकार का मर्यादित व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके तहत क्षेत्राधिकारी मसूरी ने राजपुर पुलिस के साथ आईटी पार्क क्षेत्र, मसूरी डाईवर्जन, मसूरी रोड और कुठाल गेट में चेकिंग अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में फलदार और औषधि पेड़ों पर चली आरी, मंडी समिति ने काटा चालान

सौ से ज्यादा अवैध वाहनों पर हुई कार्रवाई: इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे खुले में वाहन लगाकर नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले 26 लोगों पकड़ा. जिनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया. वहीं, अवैध खनन, ओवरलोडिंग पर भी दून पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. तीन दिन में सौ से ज्यादा अवैध वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 नशा तस्कर, 12 हजार नशीली टेबलेट समेत 250 ग्राम चरस बरामद

Last Updated : Sep 23, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.