देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चुक्खू मोहल्ला क्षेत्र में बीते देर रात बच्चों के विवाद में दो चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया. एक आई ने दूसरे पर खुखरी से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद हमला करने वाले ने खुद आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देहरादून के चुक्खू मोहल्ला क्षेत्र में 55 वर्षीय विनोद कुमार अपने परिवार के साथ रहता हैं और विकास नगर में सरकारी शिक्षक पद पर तैनात था. विनोद कुमार के पास ही चचेरे भाई सुशील प्रसाद रहता है. रविवार देर रात दोनों परिवारों के छोटे बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और बच्चों के झगड़े के बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए. मामला इतना बढ़ गया कि विनोद और सुशील में आपस में मारपीट हो गई. इसके बाद विनोद ने सुशील पर खुखरी से वार कर दिया. खुखरी से वार से सुशील लहूलुहान हो गया. उसके बाद आसपास के लोगों ने सुशील को अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें-घरेलू विवाद में दो भाईयों के बीच मारपीट, अस्पताल को भी बनाया 'अखाड़ा'
बताया जा रहा है कि विनोद ने सोचा होगा कि पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी उस डर से उसने खुदकुशी कर ली. परिवार के लोग जब अस्पताल से घर वापस लौटे तो देखा कि विनोद अपने कमरे में फंदे से झूल रहा था. परिजनों द्वारा विनोद को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गोसाई ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घायल का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.