देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर दो बाइक पर सवार हमलावरों ने फायरिंग करने के बाद गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की तलाश में जुट गई है. साथ ही पीड़ित द्वारा थाना बसंत विहार में मामले की तहरीर दी गई है.
बाइक सवारों ने किया जानलेवा हमला: बता दें कि बीते देर रात करणी सेना जिलाध्यक्ष अभिषेक किसी काम से जीएमएस रोड गए थे. इस दौरान दो बाइक में सवार हमलावरों ने जीएमएस रोड पर जिलाध्यक्ष अभिषेक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. साथ ही अभिषेक का आरोप है कि हमलावरों ने तकरीबन 5 राउंड फायरिंग के बाद गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए.सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई.
पढ़ें-स्कूटी से कार टकराने पर तैश में आया युवक, फिर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने कही ये बात: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि पीड़ित अभिषेक जीएमएस रोड पर चश्मा लेने गए थे और फायरिंग की बात बताई जा रही है. लेकिन पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल करने पर मौके पर किसी भी तरह के खोखे नहीं मिले हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है और घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.