देहरादून: वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 4 वन्यजीव तस्करों को खटीमा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1 टाइगर(बाघ) की खाल और करीब 15 किलोग्राम बाघ की हड्डी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ तराई पूर्वी वन प्रभाग खटीमा में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है. एसएसपी एसटीएफ द्वारा टीम के लिए 5000 रुपए का नकद इनाम की घोषणा भी की गई थी.
एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली और तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात खटीमा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए वन्यजीव तस्कर कृष्ण कुमार,गजेंद्र सिंह,संजय कुमार और हरीश कुमार को खटीमा टॉल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पिथौरागढ़ निवासी हैं. आरोपियों का उत्तराखंड से दिल्ली तक नेटवर्क फैला हुआ था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टाइगर की खाल और हड्डी को वह काशीपुर निवासी एक व्यक्ति से लाये थे और जिसे आज बेचने के लिए खटीमा ले जा रहे थे.
ये भी पढें: पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का नशा तस्कर, 12 लाख की स्मैक पकड़ी गई
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमायूं के जंगलों से वन्यजीव-जंतुओं के अवैध शिकार की सूचनाएं मिल रही थीं. जिस पर कुमायूं यूनिट को लगाया गया थी. ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर 4 वन्यजीव तस्करों को भारी मात्रा में वन्यजीव अंगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद की गई बाघ की खाल अब तक की सबसे बड़ी टाइगर स्किन है, जिसकी लंबाई करीब 11 फिट है. इतने बड़े टाइगर का शिकार कहां और कब किया गया, इसकी पूरी जानकारी एसटीएफ द्वारा जुटाई जा रही है. जल्द ही आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी.
ये भी पढें: स्क्रैप कारोबारी से लूटकांड के बाद पूर्व और वर्तमान विधायक आए आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए ये गंभीर आरोप