ETV Bharat / state

नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद ने स्ट्रीट लाइट खरीद पर उठाए सवाल, जांच की मांग - Councilor

गंगानगर स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को नगर निगम बोर्ड कि बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ पार्षदों ने बोर्ड के एजेंडे में उनके क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रस्ताव को शामिल नहीं करने पर हंगामा कर दिया.

Rishikesh
नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद ने स्ट्रीट लाइट की खरीद में घोटाले का लगाए आरोप
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:21 PM IST

ऋषिकेश: गंगानगर स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को नगर निगम बोर्ड कि बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ पार्षदों ने बोर्ड के एजेंडे में उनके क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रस्ताव को शामिल नहीं करने पर हंगामा कर दिया. हंगामे होते-होते बात नगर निगम के कर्मचारियों के मारपीट से जुड़े वायरल वीडियो तक पहुंच गई. हालांकि, इस मसले पर निगम के आला अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन इस दौरान पार्षदों के प्रस्ताव को शामिल नहीं करने का मामला खूब गरमाता रहा.

नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद ने स्ट्रीट लाइट खरीद पर उठाए सवाल.

दरअसल, ऋषिकेश के विकास का जिम्मा जिस नगर निगम प्रशासन पर है, लेकिन वह इतना लापरवाह है कि नगर के कई पार्षदों के विकास से जुड़े प्रस्ताव को ही उसने बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल करना जरूरी नहीं समझा. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू हुई, जिसमें कई पार्षदों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया, उन्होंने मेयर की ओर से अन्य के रूप में एजेंडे में शामिल किए गए प्रस्ताव को लेकर भी बेहद नाराजगी जाहिर की है.

पढ़े- मूलभूत सुविधाओं के बिना कैसे बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या, ये है उत्तराखंड पर्यटन के लिए सबसे बड़ा रोड़ा

बैठक के दौरान सदन में एक पार्षद ने हाल में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाईवे पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में वित्तीय अनियमितता का भी आरोप लगाया, साथ ही पार्षद ने स्ट्रीट लाइट की खरीद में घोटाले का भी दावा किया. बहरहाल, शहर के विकास की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज आयोजित कि गई बोर्ड की बैठक में डेवलपमेंट पर कम, बल्कि अन्य मुद्दों पर ज्यादा चर्चा हुई है. अब यह देखना होगा कि जिन कंधों पर शहर के विकास का जिम्मा है, वह कब अपनी इस जिम्मेदारी को समझता है.

ऋषिकेश: गंगानगर स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को नगर निगम बोर्ड कि बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ पार्षदों ने बोर्ड के एजेंडे में उनके क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रस्ताव को शामिल नहीं करने पर हंगामा कर दिया. हंगामे होते-होते बात नगर निगम के कर्मचारियों के मारपीट से जुड़े वायरल वीडियो तक पहुंच गई. हालांकि, इस मसले पर निगम के आला अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन इस दौरान पार्षदों के प्रस्ताव को शामिल नहीं करने का मामला खूब गरमाता रहा.

नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद ने स्ट्रीट लाइट खरीद पर उठाए सवाल.

दरअसल, ऋषिकेश के विकास का जिम्मा जिस नगर निगम प्रशासन पर है, लेकिन वह इतना लापरवाह है कि नगर के कई पार्षदों के विकास से जुड़े प्रस्ताव को ही उसने बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल करना जरूरी नहीं समझा. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू हुई, जिसमें कई पार्षदों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया, उन्होंने मेयर की ओर से अन्य के रूप में एजेंडे में शामिल किए गए प्रस्ताव को लेकर भी बेहद नाराजगी जाहिर की है.

पढ़े- मूलभूत सुविधाओं के बिना कैसे बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या, ये है उत्तराखंड पर्यटन के लिए सबसे बड़ा रोड़ा

बैठक के दौरान सदन में एक पार्षद ने हाल में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाईवे पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में वित्तीय अनियमितता का भी आरोप लगाया, साथ ही पार्षद ने स्ट्रीट लाइट की खरीद में घोटाले का भी दावा किया. बहरहाल, शहर के विकास की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज आयोजित कि गई बोर्ड की बैठक में डेवलपमेंट पर कम, बल्कि अन्य मुद्दों पर ज्यादा चर्चा हुई है. अब यह देखना होगा कि जिन कंधों पर शहर के विकास का जिम्मा है, वह कब अपनी इस जिम्मेदारी को समझता है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.