देहरादून: स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में इस बार नगर निगम देहरादून को चार लाख एक हजार लोगों का फीडबैक मिला है. नगर निगम के इस फीडबैक के आगे उत्तराखंड के सभी निकायों को पीछे करते हुए देहरादून नगर निगम उत्तराखंड के सभी निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. नगर निगम द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर देने के लिए केंद्र की टीम भी पिछले दिनों निरीक्षण करके जा चुकी है. अब केंद्र की टीम को देहरादून नगर निगम को नंबर देना ही बाकी रह गया है.
बता दें कि, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पिछले साल की तरह नगर निगम द्वारा इस साल भी प्रतिभाग किया गया. पिछले साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में जहां नगर निगम देहरादून द्वारा पब्लिक फीडबैक में 82 हजार फीडबैक प्राप्त कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जनता द्वारा अत्यधिक उत्साह के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण पब्लिक फीडबैक में प्रतिभाग किया गया है. जिसके चलते इस बार चार लाख एक हजार फीडबैक प्राप्त करते हुए नगर निगम में उत्तराखंड के सभी निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
वहीं दूसरी ओर नगर निगम देहरादून में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की सामाजिक और आर्थिक रूप से तैयार करने में शीर्ष परफॉर्म का स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फेरी लगाने वालों को केंद्र पोषित योजना से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा फेरी व्यवसाईंयों की सामाजिक और आर्थिक रूपरेखा तैयार करने के नगर निकाय को दिए गए थे. जिसमें नगर निगम द्वारा अपने लक्ष्य 918 फेरी लगाने वाले और उनके परिवार के सदस्यों की रूपरेखा तैयार कर शीर्ष परफॉर्मर का स्थान प्राप्त किया है.
पढ़ें: ऐतिहासिक दरबार साहिब में 2 अप्रैल को होगा झंडे जी का आरोहण, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में फीडबैक देने के लिए शहरवासियों ने काफी उत्साह के साथ फीडबैक दिया है, जिसका नतीजा हम सब के आगे है.