देहरादून: राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने त्योहारी सीजन के चलते कोविड वैक्सीनेशन मेले का आयोजन किया. मेला जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. आज जिला सभागार में देहरादून में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाले 23 लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम घोषित किया गया. विजेता को स्मार्ट फोन, टैबलेट, माइक्रोवेव, किचन सामग्री दी गई.
वहीं, 2 नवंबर को धनतेरस के अवसर पर मेगा लक्की ड्रॉ पर स्कूटी, एलईडी टीवी, साउंड सिस्टम, डबल डोर रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा. बता दें कि यह मेला 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगा. वैक्सीनेशन मेले के जरिये 5 दिन में 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन मेले का पहला साप्ताहिक लक्की ड्रॉ निकाला गया.
पढ़ें-कोविड प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियां
जिसमें 23 लोगों का नाम बॉक्स से कूपन निकालकर चुने गए, जिन्हें परेड मैदान में पुरस्कार प्रदान किया गया. जिलाधिकारी ने जनपद वासियों वैक्सीनेशन सेंटर आकर दूसरी डोज लगाने की अपील की है. ताकि जनपद को शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके.
बता दें कि यह मेला 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगा. वैक्सीनेशन मेले के जरिए 5 दिन में 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन मेले का पहला साप्ताहिक लक्की ड्रा निकाला गया. जिसमें 23 लोगों को इनाम बांटा गया.