देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज की बात करें तो प्रदेश में आज 294 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55,641 पहुंच गया है. जबकि, 48,283 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 782 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 6,576 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 294 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55,641 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 665 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 72 नए केस सामने आए हैं. जबकि, उधमसिंह नगर में 38 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः CORONA EFFECT: अनलॉक के दौर में ड्यूटी करना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
स्वस्थ हुए 48,283* मरीजों में 312 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.