देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में सोमवार 296 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55,347 पहुंच गया है. जबकि, 47,609 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 762 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 6,976 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 296 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55,347 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 664 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 108 नए केस सामने आए हैं. जबकि, चंपावत में 31 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः पर्यटक उड़ा रहे कोविड-19 नियमों की धज्जियां, अब होगी सख्त कार्रवाई
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
स्वस्थ हुए 47,609* मरीजों में 303 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.