देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 1419 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51,481 पहुंच गया है. जबकि, 41,780 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 652 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 9,089 एक्टिव केस हैं. रविवार को 1419 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 51,481 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1184 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 472 नए केस सामने आए हैं जबकि, हरिद्वार में 164 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड DGP की श्रद्धालुओं से अपील, गाइडलाइन का करें पालन
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
स्वस्थ हुए 41,780* मरीजों में 253 प्रवासी भी शामिल हैं, जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई है.