देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड केस 2078 केस आए है, जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40085 पहुंच गया है. इसके साथ ही आज 878 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
पढ़ें- दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई
अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 26973 पहुंच गई है. इसके साथ ही आज प्रदेश में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक कुल 478 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी देहरादून आज सबसे ज्यादा 668 केस सामने आए हैं. वहीं, चमोली जनपद में आज कोरोना से पहली मौत हुई है, जबकि नैनीताल में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना ट्रैकर उत्तराखंड-
बीजेपी नेता शादाब शम्स भी कोरोना पॉजिटिव
बीजेपी नेता शादाब शम्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी. जब उन्होंने कोविड टेस्ट कराया तो जांच पॉजिटिव आ गई. शम्स ने उनके संपर्क में आए पार्टी के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है. इनसे पहले भी प्रदेश अध्यक्ष समेत भाजपा के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.