देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में 40 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का मामला 1126 हो चुका है. आज देहरादून में 31 और टिहरी जिले में 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. लगातार संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वही, प्रदेश में 285 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश एम्स में भर्ती महिला की डायरिया से मौत, कोरोना से भी थी संक्रमित
नैनीताल में कल 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 300 पहुंच गई है. इसके साथ ही जिले में 128 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, देहरादून में आज 31 नए और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 319 हो गई है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-