देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते दून अस्पताल को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था. जिसके बाद अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी बंद कर दी गई थी. हालांकि, अब दून अस्पताल की नई बिल्डिंग में ओपीडी शुरू किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ डॉ. बीसी रमोला से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि देहरादून महानगर और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए दून अस्पताल पर अत्यधिक निर्भरता रहती थी, लेकिन अस्पताल की ओपीडी को बीते 6 महीने से बंद किया गया है. इससे अन्य रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, राज्य सरकार ने अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की परेशानियों को देखते हुए गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय और कोरोनेशन अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्थाएं की है लेकिन, दोनों अस्पतालों में क्षमता से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे इन अस्पतालों में अव्यवस्थाएं बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: विकास भवन और देहरादून सदर तहसील में ई-ऑफिस का शुभारंभ, घर बैठे होंगे काम
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है कि दून अस्पताल की नई इमारत में ओपीडी शुरू करवाई जाए. इससे मरीजों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय और कोरोनेशन अस्पताल में आने वाली मरीजों की भीड़ को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा.