देहरादून: सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सैनिकों और पूर्व सैनिकों के वोटों को साधने की तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस भी पूर्व सैनिक वोटरों को साधने का दांव चल रही है. कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान का विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से सेना के शौर्य का सम्मान करते आई है. लेकिन भाजपा सिर्फ सैनिकों के बलिदान के नाम पर वोट बटोरने का काम करती आई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने आह्वान किया है कि जहां भी पूर्व सैनिक दिखें, वहां कांग्रेस के कार्यकर्ता उनको शॉल और माला पहनाकर सम्मानित करेंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से मिले CM धामी, जल जीवन मिशन को लेकर चर्चा
उन्होंने बताया कि दशहरे के मौके पर कांग्रेस सैनिकों को सम्मानित करने के लिए राजीव भवन प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित करेगी. कांग्रेस ने भाजपा पर सैनिकों के बलिदान के नाम पर वोट बटोरने का आरोप लगाया. प्रतिमा सिंह ने रुद्रप्रयाग का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन केंद्र सरकार ने बजट अलॉट करने से मना कर दिया है.
यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सिर्फ सेना का इस्तेमाल करना जानती है. कांग्रेस द्वारा आयोजित सैन्य सम्मान कार्यक्रम के तहत शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा.