देहरादून: प्रदेश में कांग्रेस 6 अगस्त यानी कल से वर्चुअल सम्मेलनों का दौर शुरू करने जा रही है. जिसका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शुभारंभ करेंगे. इसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही वर्चुअल सम्मेलनों को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और सह प्रभारी राजेश धर्माणी भी पार्टी के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, महिला कॉन्स्टेबल पॉजिटिव
सम्मेलन में कोरोना महामारी के दौर में कैसे आम जनता तक पहुंचा जाए, इस पर मंथन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास तमाम महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर वर्चुअल सम्मेलन के द्वारा चर्चा होगी. बता दें कि, कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नैनीताल, हल्द्वानी के संयुक्त सम्मेलनों का उद्घाटन करने जा रहे हैं.