ETV Bharat / state

देहारादून: सूर्यकांत धस्माना को फिर किया आइसोलेट, 12 अप्रैल तक रहेंगे होम क्वारंटाइन

कांग्रेस उपाध्यक्ष को एक बार फिर से 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. अब धस्मना 12 अप्रैल तक अपने निवास पर ही रहेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने सभी सहयोगियों से अपने अपने क्षेत्र में जरुरतमंदों की मदद करने की अपील भी की.

dehradun
सुर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:27 PM IST

देहरादून: बीते 16 मार्च को दून अस्पताल में कोरोना मरीजों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद एक बार फिर से प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है.

गौरतलब है कि 16 मार्च को दून हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने सूर्यकांत धस्माना पहुंचे थे. इस दौरान वो दो कोरोना संदिग्ध मरीजों से मिले और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित आईएफएस के वार्ड के नर्सिंग स्टेशन भी गये थे. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उनको 14 दिन होम क्वारंटाइन किया था. वहीं, धस्माना के एकांतवास को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

वहीं, धस्माना ने क्वारंटाइन पीरियड को बढ़ाए जाने की बात को साझा करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में जनता के बीच उपस्थित न रहने से व्यथित हैं, लेकिन जनता और अपनी सेहत के लिए प्रशासन के इस निर्णय को वह सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका 14 दिन का आइसोलेशन 31 मार्च को खत्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पास की डिमांड प्रशासन से की थी, लेकिन आज सुबह डीएम ने उन्हें फोन पर बताया कि केंद्रीय सरकार के निर्देशानुसार अब क्वारंटाइन का समय 28 दिन कर दिया गया है, इसलिए बेहतर होगा अगर उसका पालन किया जाय.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, 4 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

धस्माना का कहना है कि जिलाधिकारी ने उन्हें इस बात के लिए साधुवाद भी दिया कि उनके द्वारा आइसोलेशन नियम का पालन पूरी निष्ठा से किया गया है. अब 12 अप्रैल तक वे अपने निवास पर ही रहेंगे. उन्होंने अपने सभी सहयोगियों से अपने अपने क्षेत्र में जरुरतमंदों की मदद करने की अपील भी की.

देहरादून: बीते 16 मार्च को दून अस्पताल में कोरोना मरीजों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद एक बार फिर से प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है.

गौरतलब है कि 16 मार्च को दून हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने सूर्यकांत धस्माना पहुंचे थे. इस दौरान वो दो कोरोना संदिग्ध मरीजों से मिले और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित आईएफएस के वार्ड के नर्सिंग स्टेशन भी गये थे. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उनको 14 दिन होम क्वारंटाइन किया था. वहीं, धस्माना के एकांतवास को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

वहीं, धस्माना ने क्वारंटाइन पीरियड को बढ़ाए जाने की बात को साझा करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में जनता के बीच उपस्थित न रहने से व्यथित हैं, लेकिन जनता और अपनी सेहत के लिए प्रशासन के इस निर्णय को वह सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका 14 दिन का आइसोलेशन 31 मार्च को खत्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पास की डिमांड प्रशासन से की थी, लेकिन आज सुबह डीएम ने उन्हें फोन पर बताया कि केंद्रीय सरकार के निर्देशानुसार अब क्वारंटाइन का समय 28 दिन कर दिया गया है, इसलिए बेहतर होगा अगर उसका पालन किया जाय.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, 4 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

धस्माना का कहना है कि जिलाधिकारी ने उन्हें इस बात के लिए साधुवाद भी दिया कि उनके द्वारा आइसोलेशन नियम का पालन पूरी निष्ठा से किया गया है. अब 12 अप्रैल तक वे अपने निवास पर ही रहेंगे. उन्होंने अपने सभी सहयोगियों से अपने अपने क्षेत्र में जरुरतमंदों की मदद करने की अपील भी की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.