मसूरी: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर आज अन्नदाता सड़कों पर हैं. किसानों के उग्र आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा और अन्नदाताओं को बैठक के लिए बुलाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी कानून को पास किया है. जिसका विरोध पूरे देश के किसान कर रहे हैं. किसान कानून को वापस लेने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी पहली बार उत्तराखंड आने पर किसान विरोधी बयानबाजी देते हैं. उनका कहना है कि किसानों के आंदोलन में खालिस्तान और पाकिस्तान के लोग शामिल हैं. ये लोग आतंकवादी हैं. यह किसानों का अपमान है, इसको लेकर भाजपा के प्रभारी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए.
उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद बॉर्डर पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, जिससे पर्यटन प्रभावित होगा. उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बंदी को लेकर भी ना तो सरकार और ना ही प्रशासन के पास कोई एक्शन प्लान है. जिसका नुकसान आम जनता को भुगतान पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बयान बहादुरों को करण महरा की चेतावनी, नहीं सुधरे तो कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता
रविवार को देहरादून बंद कर दिया जाता है, लेकिन उसके आसपास के पर्यटन स्थल खुले रहते हैं. जिसका असर मसूरी और आसपास के पर्यटन स्थलों में देखने को मिला. रविवार को मसूरी, धनोल्टी और कैंपटी में पर्यटकों के साथ देहरादून में लोगों का हजूम उमड़ पड़ा है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का पूरा खतरा उत्पन्न हो गया था.
जोत सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को 2022 में कांग्रेस का चेहरा बनाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपने 3 साल के कार्यकाल में प्रदेश के विकास के साथ आपदा और पलायन से निपटने के लिए बेहतरीन काम किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक साथ आकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि 2022 में जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता हरीश रावत सरकार और त्रिवेंद्र रावत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का आकलन करेगी. जिसमें साफ हो जायेगा कि हरीश रावत द्वारा प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम किए गए हैं. जबकि त्रिवेंद्र रावत की सरकार पूर्ण रूप से फेल है. 2022 में जनता के सहयोग से उत्तराखण्ड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.