देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं तो नेताओं ने गड़े मुर्दे उखाड़ने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि भाजपा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. न डबल इंजन की सरकार ने काम किया और न ही इंजन को चलाने वालों ने काम किया. इससे जनता त्रस्त है व भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावों में सबक सिखाने को तैयार है.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2017 में प्रधानमंत्री के आश्वासन पर भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, लेकिन सरकार विफल रही. प्रदेश में विकास का पहिया ठप है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का इंजन शुरू ही नहीं हो पाया. एक मुख्यमंत्री ने साढ़े चार साल तक इंजन चालू करने को चाबी लगाई लेकिन इंजन चालू नहीं हो पाया. उसके बाद दूसरा मुख्यमंत्री आया उसने जब तक इंजन चालू करने को चाबी लगाई तब तक वह हटा दिया गया.
अब तीसरा मुख्यमंत्री आया है जो इंजन को चालू करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब छह माह में इंजन कैसे चालू होगा. जबकि मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी घोषणा कर रहे हैं. प्रदेश में मंहगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम सौ पार हो गये हैं. गैस के दाम इतने बढ़ा दिए गए हैं कि महिलाएं अब पुनः धुएं में आंखें खराब कर खाना बनाने को मजबूर हैं. बेरोजगारी चरम पर है.
उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी ही बेरोजगारी है. सरकार ने रोजगार को लेकर कोई नीति नहीं बनाई और न ही बजट में व्यवस्था की, न ही सरकारी नौकरियां खुली. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चौबीस हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उनके एक मंत्री कह रहे हैं कि एक लाख को रोजगार दिया जाएगा. दूसरे कहते है कि दस लाख को रोजगार दिया जाएगा.
लेकिन सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय गांव-गांव शराब पहुंचाने का कार्य करती रही. उन्होंने कहा कि वह थत्यूड़ से आ रहे हैं, जहां बारिश से बुरा हाल है. लोग गड्ढों में सड़कों को ढूंढ रहे हैं. गांवों में बारिश से लोगों के घर आंगन टूट गए, बिजली पानी की लाइनें टूट गई, सड़कों पर मलबा आ गया है, बिजली पानी की आपूर्ति बाधित है. सरकारी अधिकारी मानकों का हवाला देकर मुआवजा नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें: विलेज टूरिज्म को बढ़ावा और किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दे उत्तराखंड सरकार- राकेश टिकैत
अब कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की पोल खोलने का कार्य कर रहे हैं. वहीं जनता भी 2022 में भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठी है.
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास का कोई खाका नहीं है. प्रदेश की पूरी जनता निराश है. जो योजनाएं कांग्रेस सरकार की थी उनका नाम बदल कर सामने ला रहे हैं. उस पर भी काम नहीं कर पा रहे हैं. जनता अब कांग्रेस की ओर टकटकी लगा रही है कि कब चुनाव आएगा व कांग्रेस की सरकार बनेगी. नये मुख्यमंत्री घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं. अब चार माह में क्या कर पाएगें. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में लोग परेशान हैं और अब कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा की जन विरोधी नीति को बता रहे हैं और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने को तैयार बैठे हैं.