ऋषिकेश: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेशभर में परिवर्तन रैली निकालकर वोट बैंक बढ़ाने और भाजपा के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत कांग्रेस ने मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में परिवर्तन रैली निकाली. परिवर्तन रैली में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शामिल हुए. इसी क्रम में नटराज चौक पर प्रीतम सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए प्रीतम सिंह के साथ चंद्रेश्वर नगर पहुंचे.
चंद्रेश्वर नगर से कांग्रेस की परिवर्तन रैली का शुभारंभ हुआ. नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए परिवर्तन रैली श्यामपुर पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं, प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2017 में जिन वादों और घोषणाओं को लेकर भाजपा ने सत्ता हासिल की थी, आज वह वादे और घोषणाएं कोरी साबित हो रही हैं. ऐसे में अब जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. इसलिए कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकालकर लोगों का मोह भाजपा से भंग करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल सीट पर टिकट के लिए कांग्रेसियों में संग्राम, जिलाध्यक्ष ने अनुशासन में रहने की दी हिदायत
प्रीतम सिंह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को स्थानीय जनता का काफी समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है. इससे साबित हो रहा है कि जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जब भी सत्ता में आई, जनता को छलने का काम किया. तीर्थ पुरोहितों की बात हो या युवाओं को रोजगार देने का मामला रहा हो, कभी भी भाजपा ने सच नहीं बोला है. इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस ने विधानसभा के अंदर मुद्दे उठाए, जिनका सरकार संजीदगी के साथ जवाब नहीं दे सकी.
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और पटरी से उतरती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार को चेतावनी देती रही. लेकिन सरकार ने कांग्रेस की बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया. 57 विधायक लेकर सरकार बनाने वाली भाजपा हिटलरशाही पर उतरी हुई है. प्रीतम सिंह ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा जनता साफ कर देगी.