ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- रैलियों के बहाने हो रहा 'तमाशा' - Congress attacked Rajnath Singh's virtual rally

कांग्रेस ने वर्चुअल रैली के बहाने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन 6 वर्षों में मोदी सरकार महंगाई, रक्षा, विदेश नीति जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हुई है. केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से आज पड़ोसी मुल्क भारत को आंख दिखा रहे हैं.

congress-target-on-rajnath-singhs-uttarakhand-virtual-rally
राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हमलावर हुई कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:44 PM IST

देहरादून: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तराखंड वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश वासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा एक और देश कोरोना की मार से जूझ रहा है ऐसे में भाजपा वर्चुअल रैली कर रही है, जिसका कोई तुक नहीं है.

राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हमलावर हुई कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर आपत्ति दर्ज करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस वक्त देश कोरोना से ग्रस्त है, इससे कई लोग जान गंवा चुके हैं. मगर केंद्र और राज्य सरकार इस ओर कई प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने अन्य प्रांतों का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न प्रांतों में खासकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली में कोरोना जिस प्रकार से फैल रहा है, ऐसे मौके पर देशभर में वर्चुअल रैलियों का कोई तुक नहीं है.

पढ़ें- कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को प्रचार चाहिए इसलिए वर्चुअल रैलियों का तमाशा किया जा रहा है. धस्माना ने कहा कि आज जिस प्रकार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया, उसमें केवल पीएम मोदी का ही गुणगान था. राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता जिन्होंने पीएम मोदी को लॉन्च किया है उनके मुंह से ऐसा सुनकर बड़ा अफसोस हुआ.

पढ़ें- फर्जी प्रमाण पत्र मामला: रुड़की में तैनात चार शिक्षकों पर गिरी गाज

दरअसल, कांग्रेस ने वर्चुअल रैली के बहाने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन 6 वर्षों में भाजपा की मोदी सरकार महंगाई, रक्षा, विदेश नीति जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हुई है. केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से आज पड़ोसी मुल्क भारत को आंख दिखा रहे हैं. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह लापरवाही बरत रही है. कांग्रेस ने क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्थाओं और लगातार हो रही मौतों पर भी राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

बता दें देश भर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर भाजपा देश भर में वर्चुअल रैली कर रही है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण कोई राजनीतिक कार्यक्रम तो नहीं होगा, लेकिन इस बार भाजपा डिजिटल तौर पर जश्न मना रही है. मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने के मौके पर 30 मई से भाजपा का ये अभियान शुरू हुआ. इसके जरिए भाजपा के केंद्रीय नेता मोदी सरकार की उपलब्धियों और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए कदमों की चर्चा कर रहे हैं.

देहरादून: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तराखंड वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश वासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा एक और देश कोरोना की मार से जूझ रहा है ऐसे में भाजपा वर्चुअल रैली कर रही है, जिसका कोई तुक नहीं है.

राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हमलावर हुई कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर आपत्ति दर्ज करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस वक्त देश कोरोना से ग्रस्त है, इससे कई लोग जान गंवा चुके हैं. मगर केंद्र और राज्य सरकार इस ओर कई प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने अन्य प्रांतों का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न प्रांतों में खासकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली में कोरोना जिस प्रकार से फैल रहा है, ऐसे मौके पर देशभर में वर्चुअल रैलियों का कोई तुक नहीं है.

पढ़ें- कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को प्रचार चाहिए इसलिए वर्चुअल रैलियों का तमाशा किया जा रहा है. धस्माना ने कहा कि आज जिस प्रकार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया, उसमें केवल पीएम मोदी का ही गुणगान था. राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता जिन्होंने पीएम मोदी को लॉन्च किया है उनके मुंह से ऐसा सुनकर बड़ा अफसोस हुआ.

पढ़ें- फर्जी प्रमाण पत्र मामला: रुड़की में तैनात चार शिक्षकों पर गिरी गाज

दरअसल, कांग्रेस ने वर्चुअल रैली के बहाने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन 6 वर्षों में भाजपा की मोदी सरकार महंगाई, रक्षा, विदेश नीति जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हुई है. केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से आज पड़ोसी मुल्क भारत को आंख दिखा रहे हैं. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह लापरवाही बरत रही है. कांग्रेस ने क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्थाओं और लगातार हो रही मौतों पर भी राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

बता दें देश भर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर भाजपा देश भर में वर्चुअल रैली कर रही है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण कोई राजनीतिक कार्यक्रम तो नहीं होगा, लेकिन इस बार भाजपा डिजिटल तौर पर जश्न मना रही है. मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने के मौके पर 30 मई से भाजपा का ये अभियान शुरू हुआ. इसके जरिए भाजपा के केंद्रीय नेता मोदी सरकार की उपलब्धियों और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए कदमों की चर्चा कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.