ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने ऋषिकेश में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया. जन जागरण पदयात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिरकत की. पदयात्रा रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन से शुरू होकर मुख्य बाजारों से घूमते हुए चंद्रेश्वर नगर पहुंची.
मंगलवार को ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत से जीत मिलेगी. आगामी 5 साल कांग्रेस उत्तराखंड का चहुमुखी विकास करेंगी. इशारों ही इशारों में उन्होंने भाजपा पर राज्य के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई.
गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड का गठन जिस उद्देश्य के साथ किया गया था, वह अभी पूरा नहीं हुआ है. पलायन को रोकना सबसे बड़ी चुनौती के रूप में कांग्रेस ने अपने समय में स्वीकार किया. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सिडकुल एरिया खोलकर सरकार ने पलायन को रोकने का पूरा प्रयास किया. मगर सरकार बदलने के बाद कांग्रेस की विचारधारा को भाजपा ने विराम लगा दिया, जिसकी वजह से कांग्रेस का पलायन रोकने का जो प्लान था, वह अधूरा रह गया.
पढ़ें- ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र पर भड़की कांग्रेस, CM बोले- हरीश रावत नहीं करें चिंता
गणेश गोदियाल ने राज्य स्थापना के दिवस पर भाजपा के खिलाफ खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों ही इशारों में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने भाजपा की सरकार को विफल करार दिया है.